Bihar Weather Report: औरंगाबाद, गया समेत बिहार के 9 जिलों में भयंकर बारिश मचाएगी तबाही, अलर्ट जारी

न्यूज तक

बिहार के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने कैमूर, गया, औरंगाबाद समेत 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

ADVERTISEMENT

Bihar Monsoon Orange and Yellow Alert Issued
Bihar Monsoon Alert
social share
google news

बिहार में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. IMD ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के कई जिलों में भारी से काफी ज्यादा भारी बारिश होने वाली है. खासकर 23, 24 और 25 अगस्त को बारिश आफत बनकर बरस सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

किन जिलों में है सबसे ज्यादा खतरा?

मौसम विभाग की मानें तो कैमूर, औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि उपर बताए गए इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना है. इन जिलों में लोगों को खास सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

वहीं राजधानी पटना से लेकर भोजपुर, बक्सर और जमुई जैसे जिलों में भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है. राजधानी पटना में तो 22 अगस्त से ही आसमान में काले बादल छा गए थे और मौसम विभाग ने साफ कहा है कि अगले तीन दिन यहां हालात और बिगड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

येलो अलर्ट वाले जिले भी रहें सतर्क

IMD के अनुसार पटना के अलावा रोहतास, बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और बांका में भी येलो अलर्ट जारी है. इन जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलने के आसार हैं.

किन इलाकों में नहीं है खतरा?

हालांकि इसी राज्य के कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग के अनुसार ऐसे इलाकों में जैसे पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज शामिल है. इन जिलों को अभी ग्रीन ज़ोन में रखा गया है.

26 अगस्त को मौसम साफ होने की उम्मीद

मौसम विभाग की मानें तो 26 अगस्त को मौसम थोड़ा साफ हो सकता है. धूप निकलने के आसार हैं और सिर्फ हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. हालांकि पूरी राहत मिलने की संभावना फिलहाल कम है.

ये भी पढ़ें: ट्रोलिंग या कुछ और...चुनाव आयुक्त की बेटी IAS मेधा रूपम को क्यों छोड़ना पड़ा सोशल मीडिया? 

    follow on google news