Bihar Weather Update: बिहार में कैसा रहेगा 28 नवंबर को मौसम का हाल, जानें कोहरे से लेकर तापमान तक की पूरी रिपोर्ट

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने लगा है और लोगों को ठंड लगने लगी है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह और शाम को कोहरा देखने को मिल रहा है, वहीं रात में तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम और आने वाले 3-4 दिनों में क्या-कुछ होने वाला हैं बदलाव.

Bihar Weather Update 28 November
Bihar Weather Update 28 November
social share
google news

Bihar Weather Update: नवंबर का महीना खत्म जैसे-जैसे खत्म होने को आ रहा है, वैसे ही बिहार में ठंड की मौजूदगी महसूस हो रही है. दिन में धूप और शाम ढलते ही ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है. पिछले 24 में राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिला है, जिससे की ठंड और भी बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. वहीं सुबह और शाम के समय कई इलाकों में कोहरा देखने को भी मिलेगा.

पिछले 24 घंटों का हाल

पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो राज्य के जिले जैसे पटना, गोपालगंज, बेगूसराय समेत कई जिलों में सुबह-शाम घना कोहरा देखने को मिला है. तापमान की बात करें तो राज्य में अधिकतम तापमान का रेंज 24 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा और अधिकतम तापमान फारबिसगंज में दर्ज किया गया. वहीं औरंगाबाद में 9.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

आज कैसा रहेगा मौसम?

आज यानी 28 नवंबर को राज्य का मौसम पूरी तरह शु्ष्क रहेगा. हालांकि सुबह के समय राज्य के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिलेगा, जिसके बाद दोपहर तक हल्की-हल्की धूप भी निकलेगी. 

यह भी पढ़ें...

पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज

  • अधिकतम तापमान: 26-28 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस

सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर

  • अधिकतम तापमान: 26-28 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस

सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार

  • अधिकतम तापमान: 26-28 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 14-16 डिग्री सेल्सियस

बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल

  • अधिकतम तापमान: 26-28 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस

पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद

  • अधिकतम तापमान: 26-28 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस

भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया

  • अधिकतम तापमान: 26-28 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस

कोहरे की क्या है स्थिति?

अगले 2 दिनों तक राज्य के कुछ इलाकों में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रह सकता है.खासकर भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल और आसपास के जिलों में विजिबिलिटी सुबह कम हो सकती है. इसकी वजह से कई ट्रेनें भी लेट हो सकते है.

आने वाले दिनों का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. हालांकि इसके बाद रात में तापमान गिर सकता और ठिठुरन वाली ठंड आ सकती है. वहीं अधिकतम तापमान में अभी कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.

यह खबर भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव के गढ़ छपरा में चला बुलडोजर, दुकानदार ने कहा- 'ये गरीबों की नहीं पूंजीपतियों की सरकार है', देखें वीडियो

    follow on google news