बिहार में अभी नहीं थमा बारिश का दौर, आज 24 जिलों में यलो अलर्ट जारी, अगले 7 दिन तक नहीं बदलेगा मौसम!
Bihar Monsoon Update: बिहार में मानसून एक्टिव, 24 जिलों में आज यलो अलर्ट जारी. मौसम विभाग ने अगले 7 दिन तक भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है.
ADVERTISEMENT

बिहार में एक बार फिर लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. पिछले कुछ दिनों से रुकी हुई बारिश का दौर मानसून के एक्टिव होते ही शुरू हो गया है. बीते कल से ही मौसम ने अपना रुख बदल लिया है और राजधानी पटना में तेज मूसलाधार बारिश हुई. साथ ही किशनगंज, लखीसराय, सुपौल, बेतिया, रक्सौल और शिवहर में भी बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि झमाझम बारिश का यह दौर अभी आने वाले लगभग 7 दिनों तक जारी रहेगा. वहीं मौसम विभाग ने आज यानी 8 सितंबर को राज्य के 24 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
आज किन जिलों में होगी बारिश?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज राज्य के 24 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इनमें पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, पटना, शिवहर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, शेखपुरा, बेगूसराय जिले शामिल है. इन जिलों में तेज आंधी के साथ-साथ आकाशीय बिजली का भी खतरा जताया गया है.
मानसून का फिर दिखेगा प्रभाव
मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में मानसून एकबार फिर से एक्टिव हो गया है. इसका प्रभाव उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम के जिलों में देखने को मिलेगा. आने वाले 7 दिनों तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रह सकता है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश, तो वहीं कई हिस्सों में अत्याधिक बारिश की आशंका जताई गई है. साथ ही 40-50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है.
यह भी पढ़ें...
अचानक मानसून क्यों हुआ एक्टिव?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में अचनाक से बने लो-प्रेशर के कारण यह एक्टिव हो गया है. इसके फलस्वरूप बिहार में मानसूनी बादल घने हो रहे है. इसी वजह से मौसम का रुख एकाएक बदला और राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया. मौसम विभाग ने यह भी चेताया है कि इस बारिश की वजह से जलजमाव जैसे स्थिति पैदा हो सकती है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.
यह खबर भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार ने मंच से किया अचानक ऐलान, राजपुर विधानसभा सीट से ये नेता होंगे उम्मीदवार?