मां की गाली पर कन्हैया कुमार का पीएम मोदी पर हमला, याद दिलाई वो बात..."इंसान नहीं अवतार हूं मैं"
Kanhaiya Kumar Exclusive Interview: कन्हैया कुमार का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला, वोट चोरी, परिवारवाद और मां की गाली विवाद पर दिया बड़ा बयान. देखें पूरा इंटरव्यू.
ADVERTISEMENT

बिहार में चुनावी साल में हर एक राजनीतिक दल अपना वोट बैंक साधने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में महागठबंधन के बड़े नेता जैसे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी ने वोटर अधिकार यात्रा निकाली और जनता के बीच वोट चोरी का मुद्दा उठाया. इस अधिकार यात्रा से पहले कांग्रेस ने युवा नेता कन्हैया कुमार को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी.
बिहार चुनाव से पहले राज्य के सियासी हलचल को समझने के लिए 3 सितंबर को बिहार तक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें तक चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने कन्हैया कुमार से खास बातचीत की. कन्हैया कुमार ने बिहार में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बाद वोट चोरी के मुद्दे पर मोदी और शाह पर तीखे वार किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार के चुनाव को 'वोट चोरी' के सवाल से भटकाने की कोशिश कर रही है, जो कि एक अखिल भारतीय (पैन-इंडिया) मुद्दा है. साथ ही उन्होंने मां की गाली मुद्दे पर भी सफाई दी है.
वोट चोरी सिर्फ बिहार का मु्द्दा नहीं-कन्हैया
कन्हैया कुमार ने इस खास बातचीत ने खुले तौर पर कहा कि वोट चोरी का मुद्दा सिर्फ बिहार चुनाव से नहीं जुड़ा है. यह एक बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा है. जब हमने पहले आपत्ति दर्ज कराई तब हमारे पास पूरी तरह से सबूत नहीं था , लेकिन जैसे ही इन्हें पता चला इन्होंने बिहार में एसआईआर का फैसला ले लिया. आगे भाजपा को घेरते हुए कन्हैया ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को भटकाने के लिए बिहार में मतदाताओं के नाम काटने जैसे काम कर रही है. उनका दावा है कि बिहार में 65 लाख लोगों के नाम आनन-फानन में वोटर लिस्ट से काटे गए, ताकि इस गंभीर मसले को दबाया जा सके.
यह भी पढ़ें...
अमित शाह पर कसा तंज
कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर वोट चोरी नहीं होगी तो पेपर लीक नहीं होगा और नेता जनता के लिए काम करेंगे. उन्होंने सीधे तौर पर अमित शाह का नाम लेते हुए कहा कि जब नेताओं को यह पता चल जाएगा कि "अमित शाह के घर में हाजिरी लगाने से चुनाव जीतना है" तो वे लोगों के बीच जाना बंद कर देंगे.
परिवारवाद पर किया पलटवार
परिवारवाद पर बात करते हुए कन्हैया कुमार ने भाजपा को करारा जवाब दिया. कन्हैया ने कहा कि अगर परिवारवाद यदि गलत है तो सब का गलत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी बॉलीवुड के उन बच्चों से सेल्फी लेते हैं, जिन पर परिवारवाद का आरोप लगता है. उन्होंने अमित शाह के बेटे जय शाह का नाम लेते हुए कहा कि वह भी परिवारवाद का हिस्सा हैं, लेकिन भाजपा इस पर बात नहीं करती है.
पीएम की मां को गाली मुद्दे पर कन्हैया ने क्या कहा?
कन्हैया कुमार से जब प्रधानमंत्री की मां को गाली देने पर सवाल किया गया तो उन्होंने सधे तौर पर इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कौन सी गाली दी गई, किसने दी? किस कांग्रेस नेता की मौजूदगी में दी गई? एक ओर प्रधानमंत्री खुद कहते है कि वह इंसान नहीं अवतार है, नॉन बायोलॉजिकल है. तो जब आप कहते हैं कि आप नॉन बायोलॉजिकल नहीं हैं तो आप खुद ही अपने माता पिता के अस्तित्व को इनकार कर रहे हैं.
आगे कन्हैया ने कहा कि गाली देना गलत है, लेकिन भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिक फायदा उठा रही है. कन्हैया ने कहा कि पीएम खुद गाली देने वालों को ट्विटर पर फॉलो करते है. कन्हैया ने कहा कि जिस बात पर बिहार बंद बुलाया गया, वह शब्द तो पत्रकार खुद नहीं बोल पा रहे, फिर इस पर इतना हंगामा क्यों?
यहां देखें इंटरव्यू का पूरा वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश के बेटे निशांत की एंट्री पर संजय झा ने बता दी पूरी बात