बिहार: BPSC TRE–4 पर शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, एक सप्ताह में आयोग को जाएगी रिक्तियों की सूची

NewsTak

BPSC TRE 4 update: BPSC TRE–4 पर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बड़ा ऐलान, एक सप्ताह में रिक्तियों की सूची BPSC को भेजी जाएगी. 2.5 लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्तियां होंगी.

ADVERTISEMENT

Bihar Education Minister Sunil Kumar on BPSC TRE 4 recruitment
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार
social share
google news

बिहार में शिक्षकों की बहाली(BPSC TRE–4) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया है कि BPSC TRE–4 की प्रक्रिया अब ज्यादा दिनों तक अटकी नहीं रहेगी. मंत्री ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर सभी जिलों से रिक्तियों की संख्या मंगाकर उसे बिहार लोक सेवा आयोग BPSC को भेज दिया जाएगा. सुनील कुमार ने यह भी साफ किया है कि किस विषय में कितनी सीटें खाली है, इसकी पूरी डिटेल तैयार की जा रही है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू भी की जाएंगी.

2.5 लाख से ज्यादा नियुक्तियां

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह भी बताया BPSC TRE-4 के बाद BPSC TRE–5 की भी प्रक्रिया शुरू होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि TRE–4 में 10 साल की उम्र सीमा में छूट को लेकर अभ्यर्थियों से बातचीत हुई है और इस पर भी विभाग गंभीरता से विचार किया जा रहा है. वहीं अनुकंपा के आधार पर लगभग 5500 शिक्षकों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है. अब तक ढाई लाख से ज्यादा नियुक्तियां शिक्षा विभाग में दी गई हैं और मुख्यमंत्री का भी इस दिशा में विशेष ध्यान है.

STET परीक्षा को लेकर सरकार विचाराधीन

मंत्री ने कहा कि अभ्यर्थियों के हित में ही डोमिसाइल नीति लागू की गई है और आगे भी हर निर्णय अभ्यर्थियों को ध्यान में रखकर ही होगा. साथ ही STET परीक्षा को लेकर भी सरकार विचार कर रही है. आगे बात करते हुए मंत्री ने बताया कि पहले से लगभग चार लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, इसके बावजूद इस मुद्दे पर चर्चा की जा रही है और अंतिम फैसला लेकर BPSC को भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें...

यह खबर भी पढ़ें: बिहार: नीतीश सरकार में मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक पर हमला, जान बचाकर भागे नेता, देखें वीडियो

    follow on google news