BSEB Bihar 10th Result 2025 Toppers Marksheet: 10वीं की टॉपर साक्षी कुमारी की मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश
Bihar 10th Result 2025 Toppers Marksheet: बिहार बोर्ड (BSEB) 10वीं का परिणाम घोषित हो गया है. इस बार पूरे बिहार में साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने 97.80 अंक के साथ टॉप किया है.
ADVERTISEMENT

बिहार बोर्ड (Bihar school examination board) ने 29 मार्च दिन शनिवार को 10वीं का रिजल्ट (BSEB Bihar 10th Result 2025) जारी कर दिया है. इस बार बिहार बोर्ड 10वीं में साक्षी कुमारी ने टॉप किया है. इनके अलावा अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने भी प्रदेश प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. यानी पहले रैंक पर कुल तीन स्टूडेंट हैं जिनमें दो लड़कियां है.
समस्तीपुर के जेपीएन हाई स्कूल नरहन से पढ़ने वाली साक्षी कुमारी (Bihar 10th Result 2025 Toppers sakshi kumari) को मिले नंबर होश उड़ाने वाले हैं. साक्षी ने 500 में से 489 अंक यानी 97.80 अंक लाकर पूरे प्रदेश में अपने पैरेंट्स, गांव और जिले का नाम रौशन किया है.
साक्षी को दो विषयों में 99 और दो विषयों में 98 नंबर मिले हैं. साक्षी को संस्कृत और सोशल साइंस में 99 अंक मिले हैं. वहीं हिंदी और मैथमेटिक्स में 98 अंक मिले हैं. साक्षी ने साइंस में 95 अंक हासिल किए हैं.
यहां देखें साक्षी की मार्कशीट (Bihar 10th Result 2025 Toppers Marksheet)

यहां देखें 12वीं टॉपर्स के रिजल्ट्स