BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers: 12वीं साइंस की टॉपर प्रिया जायसवाल की मार्कशीट के नंबर उड़ा देंगे होश
Bihar Board 12th Topper List 2025 Marksheet: बिहार बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल ने 500 में से 484 पाकर टॉप किया है.
ADVERTISEMENT

Bihar Board 12th Topper List 2025 marksheet: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार भी राज्य में लड़कियों ने बाजी मारी है. साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियां ही टॉपर बनीं हैं. BSEB 12th result 2025 के साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है. प्रिया जायसवाल ने कुल 500 में से 484 अंक हासिल किया है. प्रिया को इंग्लिश में 100 में से 97 अंक, हिंदी में 100 में से 94 अंक, फिजिक्स में 100 में से 95, केमेस्ट्री में 100 में से 100 अंक, बायोलॉजी में 100 में से 98 अंक हासिल हुए हैं.
प्रिया ने केमेस्ट्री में पूरे अंक हासिल किए हैं. वहीं बाकी विषयों में भी डिक्टेंशन हासिल किया है. पश्चिम चंपारण की रहने वाली रहने वाली प्रिया के पिता का नाम संतोष जायसवाल है. प्रिया गवर्नमेंट राज्य संपोषित सीनियर सेकेंडर+2 स्कूल से पढ़ाई की है.
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों में साइंस स्ट्रीम में टॉप 5 में 8 स्टूडेंट्स हैं. इनमें टॉपर प्रिया जायसवाल समेत 3 गर्ल्स स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है. इसमें प्रिया के अलावा अनुप्रिया ने चौथी रैंक और वर्ष रानी ने पांचवीं रैंक हासिल की है. आकाश कुमार सेंकेंड टॉपर, रवि कुमार थर्ड टॉपर हैं. प्रशांत और अतुल ने चौथी रैंक हासिल की है. अंकिम कुमार और वर्षा रानी ने पांचवी रैंक हासिल की है.
यह भी पढ़ें...
आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 5 में 13 स्टूडेंट्स हैं. इनमें 9 लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉपर अंकिता कुमारी हैं जिन्हें 94.6 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप 5 में कुल 7 स्टूडेंट्स शामिल हैं. इनमें 6 गर्ल्स स्टूडेंट्स हैं. टॉप 3 में लड़कियों का कब्जा है. तीसरे स्थान पर निशांत राज हैं. टॉप 3 में टॉपर रौशनी कुमारी के अलावा सेकेंड टॉपर अंतरा खुशी, थर्ड टॉपर सृष्टि कुमारी, चौथे स्थान पर निधि शर्मा और अदिति सोनकर हैं. अंशु कुमारी पांचवे स्थान पर हैं.
प्रिया के परिवार में जश्न का माहौल
रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रिया के घर में जश्न का माहौल है. प्रिया के माता-पिता काफी खुश हैं. प्रिया के पैरेट्स का कहना है कि बचपन से ही ये मेधावी रही है. इसने काफी मेहनत की थी जिसका ये परिणाम है. स्कूल प्रशासन ने भी कहा कि प्रिया हमेशा होनहार छात्रा रही है.
यहां देखें प्रिया जायसवाल की मार्कशीट
