"गठबंधन के भीतर हो रही हैं बातें"... NDA में सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान ने किया बड़ा खुलासा

Bihar Election 2025:​​​​​​​ बिहार की राजनीति में NDA गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर चर्चाएं तेज हैं. इस बीच चिराग पासवान ने पर सीट बंटवारे पर कह कि जल्द ही इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी.

Chirag Paswan (Photo: ITG)
Chirag Paswan (Photo: ITG)
social share
google news

Bihar Election 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान बुधवार को अपने दिवंगत पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर भावुक नजर आए. अपने पैतृक आवास शहरबली में आयोजित भोज में के दौरान उन्होंने खुद खड़े होकर लोगों को खाना परोसा. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे आगामी चुनाव में सीट बंटवारे और NDA के साथ उनकी पार्टी को मिलने वाली सीटों की संख्या को लेकर सवाल पूछा. हालांकि,  इन सवालों पर चिराग पासवान ने फिलहाल कोई सीधा जवाब नहीं दिया.

पिता को याद करते हुए क्या कहा?

पुण्यतिथि के अवसर पर चिराग पासवान अपने परिवार के साथ थे. पिता की यादों पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "स्वाभाविक है, मेरे पिता हैं. आज का दिन उन दिनों में है जब उनकी यादें और ज्यादा कौंधती हैं. आज पूरा दिन पूरे परिवार के साथ हूं और सिर्फ अपने पिता की यादों के साथ हूं."  उनके जीजा और सांसद अरुण भारती ने भी कहा कि वे रामविलास पासवान को हमेशा मिस करते हैं और उनके आदर्शों पर चल रहे हैं. चुनावों को उनकी कमी हमेशा खलेगी.

यहां देखें वीडियो 

सीट बंटवारे पर जल्द होगी घोषणा

इस दौरान चिराग से  सीट बंटवारे को लेकर सवाल  किया गया तो उन्होंने कहा कि ये जानकारी जल्द ही साझा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो बातें हो रही हैं वो गठबंधन के भीतर हो रही हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले पर तस्वीर साफ हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: बिहार में फिर बढ़ा NDA का टेंशन! जीतन राम मांझी ने रख दी ये डिमांड, बयान से मची हलचल

follow on google news