18 दिनों के भीतर दूसरी बार बिहार दौरे पर आए राहुल गांधी, पटना पहुंचकर किया बड़ा ऐलान 

ऋचा शर्मा

Bihar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंचे. 18 दिनों में भीतर राहुल गांधी का ये दूसरा बिहार दौरा है. पटना आगमन के बाद सबसे पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. उनके बेटे के निधन पर शोक व्यक्त किया.

ADVERTISEMENT

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi
social share
google news

Bihar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंचे. 18 दिनों में भीतर राहुल गांधी का ये दूसरा बिहार दौरा है. पटना आगमन के बाद सबसे पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. उनके बेटे के निधन पर शोक व्यक्त किया. इसके बाद, राहुल पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की 130वीं जयंती के अवसर पर आयोजित 'आजादी के परवाने' कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के प्रतिनिधित्व की आवश्यकता पर जोर दिया और जातिगत जनगणना की महत्ता पर भी चर्चा की. 

18 दिनों में अंदर दूसरी बार राहुल गांधी के इस बिहार दौरे को चुनाव के लिहाज से जरूरी माना जा रहा है. इस दौरे को  कांग्रेस के बिहार में जनाधार को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है.  इससे पहले, राहुल गांधी ने 18 जनवरी को पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लिया था.  

पटना पहुंचकर राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

  • राहुल गांधी ने पटना में अपने संबोधन के दौरान दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के प्रतिनिधित्व और भागीदारी की कमी पर चिंता व्यक्त की.
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, न्यायपालिका जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं में इन वर्गों की भागीदारी न के बराबर है.
  • नरेंद्र मोदी सरकार ने 24 लोगों के 16 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ किए हैं, जिसमें दलित, पिछड़े या आदिवासी समुदाय का कोई व्यक्ति शामिल नहीं है.
  • बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ये संगठन अंबेडकर जी का सम्मान करने का दिखावा करते हैं, लेकिन वास्तव में दलितों की स्कॉलरशिप खत्म करने जैसे कदम उठाते हैं.
  • राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इससे विभिन्न समुदायों की वास्तविक संख्या और उनकी भागीदारी का पता चलेगा, जिससे संसाधनों का उचित वितरण सुनिश्चित किया जा सकेगा.
  • उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसा दिन देखना चाहते हैं जब भारत की शीर्ष संस्थाओं में नेतृत्व के पदों पर दलित, पिछड़े और आदिवासी समुदाय के लोग हों, और देश की शीर्ष दस कंपनियों के मालिक इन वर्गों से हों.

पटना क्यों आए राहुल गांधी ? 

राहुल गांधी मंगलवार को पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही राहुल गांधी सबसे पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के आवास गए, जहां उन्होंने उनके बेटे के निधन पर शोक व्यक्त किया. राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की 130वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के अधिकारों, जातीय जनगणना और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों पर बात की.

यह भी पढ़ें...

कौन थे जगलाल चौधरी ?

 

  • इनका जन्म 5 फरवरी 1895 को हुआ था.
  • जगलाल चौधरी एक स्वतंत्रता सेनानी और दलित चिंतक थे.
  • महात्मा गांधी से प्रेरित होकर पढ़ाई छोड़ी और स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए.
  • स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने की वजह से जेल भी गए.
  • बिहार कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रहे.
  • बिहार सरकार में पहले दलित मंत्री भी बने. 
  • 20 जुलाई 1937 को आबकारी और लोक स्वास्थ्य विभाग के कैबिनेट मंत्री का पदभार ग्रहण किया.
  • 6 अप्रैल 1938 को राज्य के कुछ जिलों में शराबबंदी लागू कर दी.
  • सारण, हजारीबाग, धनबाद और रांची में मद्यपान निषेध लागू किया गया. 
  • आजादी के बाद गरखा(सारण सु.) सीट से 1957,1962,1967,1969 में विधानसभा के लिए चुने गए.
  • 9 मई 1975 को जगलाल चौधरी का निधन हो गया


राहुल गांधी का ये दौरा कांग्रेस के लिए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जनाधार मजबूत करने की रणनीति का भी हिस्सा माना जा रहा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp