Shivdeep Lande: बिहार के सुपरकॉप IPS शिवदीप लांडे क्या करने वाले हैं? सोशल मीडिया पोस्ट से हलचल तेज!
Shivdeep Lande: क्या शिवदीप लांडे राजनीति में आ रहे हैं. क्या शिवदीप लांडे (IPS Shivdeep Lande) कोई बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं दरअसल उन्होंने नौकरी से इस्तीफे के बाद एक बड़ा संकेत दिया है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने इरादे जाहिर किए हैं.
ADVERTISEMENT

Shivdeep Lande: क्या शिवदीप लांडे राजनीति में आ रहे हैं. क्या शिवदीप लांडे (IPS Shivdeep Lande) कोई बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं दरअसल उन्होंने नौकरी से इस्तीफे के बाद एक बड़ा संकेत दिया है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने इरादे जाहिर किए हैं.
उन्होंने लिखा कि वो तो खुशबू है हवाओ में मिल जायेगा वर्दी एक युवा मन का सपना होता है, लेकिन इतनी सतत-समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है अब जनसाधारण से जुड़ने के लिए uniform की जरूरत नहीं है. नौकरी से आगे निकल बिहार की आबो-हवा में मिलने का वक्त आ गया है. कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज़....
सुपरकॉप के नाम से मशहूर शिवदीप लांडे ने इस्तीफा मंजूर होने के बाद अपनी वर्दी की तस्वीर भी शेयर की है. साथ ही अपने करियर को लेकर अपनी भावनाएं शेयर की हैं. अब शिवदीप लांडे के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
सोशल मीडिया पोस्ट से हलचल तेज
शिवदीप लांडे का बिहार प्रेम किसी से छुपा नहीं है. साथ ही इशारा किया है कि अब वह जल्द ही लोगों के साथ जुड़कर कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं. शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक पोस्ट में साफ-साफ लिखा है कि कहानी का एक अंक संपन्न हुआ और दूसरे का आगाज. यानी जल्द ही शिवदीप लांडे कुछ नया शुरू करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि बिहार में कई सालों तक अपनी सेवा देने वाले शिवदीप लांडे यहीं से कुछ बड़ी शुरुआत कर सकते हैं. बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. शिवदीप की पोस्टिंग आईजी पूर्णिया रेंज के पद पर हुई थी. शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी थी.
कौन हैं शिपदीप लांडे?
- शिवदीप लांडे का जन्म महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अकोला जिले में हुआ.
- शिवदीप लांडे 2006 बैच के IPS अधिकारी रहे हैं.
- वह वर्तमान में बिहार के पूर्णिया रेंज के IG थे.
- उन्होंने तिरहुत प्रमंडल (मुजफ्फरपुर) और कोसी प्रमंडल के उप महानिरीक्षक के रूप में काम किया.
- अररिया, पूर्णिया और मुंगेर जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया.
- पटना एसपी के रूप में उनका कार्यकाल काफी लोकप्रिय रहा.
- शिवदीप लांडे को लोगों ने प्यार से 'दबंग', 'सिंघम' और 'द सुपरकॉप' जैसे कई नाम दिए.
....