हेलिकॉप्टर में बैठे तेजस्वी यादव ने एक बच्चे को पास बुलाया, फिर उसने दिया ऐसा रिएक्शन की हो गया वायरल
Tejashwi Yadav Viral Video: बिहार अधिकार यात्रा के दौरान खगड़िया में तेजस्वी यादव का अनोखा अंदाज दिखा. बच्चे को हेलिकॉप्टर में बिठाकर की बातचीत, फिर चॉकलेट, पेन और चिप्स भी दिया.
ADVERTISEMENT

बिहार चुनाव से पहले वोट बैंक मजबूत करने के लिए नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 'बिहार अधिकार यात्रा' पर निकले हुए है. गुरुवार को उनकी यात्रा बेगूसराय से शुरू होकर खगड़िया पहुंची थी. इसी दौरान कुछ दिलचस्प नजारे सामने आए जिसमें एक तो तेजस्वी यादव की लग्जरी गाड़ी हेलीपैड के पास किचड़ में फंस गई. दूसरा नजारा था तेजस्वी यादव का बच्चों के प्रति लगाव. उन्होंने वहां मौजूद एक बच्चे को बुलाया और अपने हेलिकॉप्टर में बिठाकर उससे बातचीत की. बच्चे ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद का नारा भी लगाया.
ट्रैक्टर से निकाली गई तेजस्वी की कार
दरअसल तेजस्वी यादव को एक कार्यक्रम के लिए खगड़िया से पटना जाना था. लेकिन जब वे हेलीपैड के पास पहुंचे तो बारिश के कारण वहां कीचड़-कीचड़ हो गया था जिसमें उनकी गाड़ी फंस गई. पहले तो सुरक्षाकर्मियों और वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे धक्का देकर निकालने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. फिर स्थानीय किसानों की मदद से वहां ट्रैक्टर बुलाया गया जिसके बाद गाड़ी को कीचड़ से बाहर निकाला गया.
यहां देखें वीडियो
बच्चे ने लगाया तेजस्वी जिंदाबाद का नारा
इसी दौरान एक और दिलचस्प नजारा सामने आया. तेजस्वी यादव ने वहां मौजूद के बच्चे को अपने पास बुलाया और हेलिकॉप्टर में बिठाकर उससे बात करने लगे. बच्चा हेलिकॉप्टर में बैठकर काफी खुश नजर आ रहा था और अंदर से तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगा. तेजस्वी यादव ने बच्चे को चॉकलेट, पेन और चिप्स भी दिया. फिर बच्चा बाहर निकला और वापस से तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगा.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें वीडियो
तेजस्वी नहीं जा पाए पटना
तेजस्वी यादव को एक घंटा के लिए पटना के एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन मौसम बदलने और बारिश के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका और तेजस्वी यादव को पटना का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
अमित शाह पर कसा तंज
आज सुबह तेजस्वी ने बेगूसराय से ही अपनी यात्रा की शुरुआत की और दोपहर में गृह मंत्री अमित शाह भी बेगूसराय पहुंचे थे. अपनी यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि, वे बेरोजगारी खत्म करने नहीं आ रहे है. अमित शाह अपने राजनीतिक फायदे के लिए आ रहे है. वह बिहार को विशेष दर्जा दिलाने नहीं आ रहे हैं. क्या पत्रकार की पिटाई करने वाले मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी?"
क्या है 'बिहार अधिकार यात्रा'?
तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' के बाद अपनी 'बिहार अधिकार यात्रा' की शुरुआत की है. यह एक 5 दिन की यात्रा है जिसकी शुरुआत 16 सितंबर से हुई है. इस दौरान तेजस्वी यादव 10 जिलों जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर और वैशाली से होकर गुजरेगी. तेजस्वी इस यात्रा में मौजूदा एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोल रहे है.
यह खबर भी पढ़ें: बाहुबली नेता अनंत सिंह के गढ़ में तेजस्वी यादव ने की घुड़सवारी, ये वीडियो क्यों है इतनी चर्चा में? जानें