बिहार 'वोटर अधिकार यात्रा' के मंच पर लालू प्रसाद यादव और राहुल की मुलाकात के दौरान अचानक हुआ कुछ ऐसा कि वीडियो हो गया वायरल
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत सासाराम से हो गई है. इस दौरान उनके साथ मंच पर कई नेता मौजूद रहे. इनमें लालू प्रसाद यादव भी शामिल थे. इस बीच राहुल गांधी के कुछ ऐसे किया कि उनका और लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत की है. इस यात्रा की आरंभ उन्होंने सासाराम से की. इस दौरान उनके साथ मंच पर 'इंडिया' गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद थे. वहीं, जब मंच पर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने एंट्री ली तो राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत सभी नेता अपनी जगह से खड़े हो गए. राहुल गांधी ने न सिर्फ लालू का स्वागत किया कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत ठीक नहीं है. यही वजह है कि वो पहले की तरह अब तरह मंचों पर सक्रिय नहीं दिखते. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. माना जा रहा है कि यात्रा में उनकी मौजूदगी ने बिहार में इंडिया गठबंधन की एकता मजबूत का परिचय दिया.
राहुल गांधी का वीडियो हुआ वायरल
कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव मंच पर राहुल गांधी के बगल में बैठे नजर आए. इस दौरान एक ऐसा पल आया जिसने सभी का ध्यान खींचा. दरअसल, मंच पर राहुल गांधी ने खुद बोतल से पानी एक गिलास में निकाला और अपने हाथों से लालू प्रसाद यादव को पानी पिलाया. इतना ही नहीं उन्होंने पास में बैठे मल्लिकार्जुन खड़गे को भी पानी ऑफर किया. इस बीच अब देखते ही देखते राहुल गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उनके समर्थक राहुल गांधी की इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें वायरल वीडियो
इस साल होने हैं विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस इसे लेकर काफी सक्रिय दिख रही है. इस बीच हाल ही में उन्होंने वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसमें वोट चोरी का मुद्दा भी शामिल है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी की ये यात्रा मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही इंडिया गठबंधन को मजबूत करने का भी एक प्रयास है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' में पहुंचे पप्पू यादव, मंच पर जगह न मिलने वाले सवाल पर दिया गजब का जवाब