राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' में पहुंचे पप्पू यादव, मंच पर जगह न मिलने वाले सवाल पर दिया गजब का जवाब

न्यूज तक

राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' में पप्पू यादव भी पहुंचे. इस दौरान जब उनसे 'बिहार तक' के रिपोर्टर ने सवाल किया कि मंच पर बैठने की जगह न मिलने पर वाे कहां बैठेंगे तो इस पर पप्पू यादव ने अनोखा जवाब दिया.

ADVERTISEMENT

Pappu Yadav
Pappu Yadav
social share
google news

राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' में पहले दिन ही जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सासाराम पहुंचे. इस दौरान उनसे बिहार तक के संवाददाता अनिकेत कुमार ने बात की. बताचीत में पप्पू यादव ने इस यात्रा को समर्थन देते हुए इस यात्रा को आजादी की दूसरी लड़ाई करार दिया. उन्होंने इसे लोकतंत्र और जनता के अधिकारों को बचाने की लड़ाई बताया.

इस दाैरान पप्पू यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग की चोरी पकड़ी गई है और अब उसे बचने का कोई रास्ता नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा, "चुनाव आयोग को इस्तीफा देना पड़ेगा." पप्पू यादव ने महागठबंधन की एकता पर जोर देते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में सभी नेता एक साथ हैं.

मंच पर नहीं, नीचे बैठेंगे: पप्पू यादव

वहीं, जब पप्पू यादव से पूछा गया कि क्या वो इस बार राहुल गांधी के साथ मंच पर बैठेंगे तो उन्होंने इस पर कहा, "हम वर्कर के रूप में आए हैं. हम नीचे बैठे हैं." दरअसल, बता दें कि पिछली बार पटना में आयोजित प्रोटेस्ट मार्च के दौरान पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को राहुल गांधी के रथ पर चढ़ने से रोक दिया गया था.

यह भी पढ़ें...

यात्रा को दिया पूर्ण समर्थन

पप्पू यादव ने वोटर अधिकार यात्रा में अपनी पूरी भागीदारी का वादा किया. उन्होंने कहा, "हम पूरे यात्रा में अपने नेता के साथ हैं." जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सिर्फ सासाराम तक सीमित रहेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, "हम अपने संसदीय क्षेत्र और पूरे बिहार में यात्रा के साथ हैं."

यहां देखें पप्पू यादव का पूरा वीडियो

ये भी पढ़ें: Exclusive Interview: NDA बिहार में करने जा रहा बड़ा खेल? अशोक चौधरी ने क्यों कहा- RJD को इस बार बड़ा झटका लगेगा

    follow on google news