Gold silver price today : सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड...भाव 1 लाख 5 हजार के पार, चांदी ने भी ग्राहकों को रुलाया

News Tak Desk

सोने की कीमत ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया, 24 कैरेट 1,05,638 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा. जानें ताजा सोना-चांदी रेट और बाजार की स्थिति.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

सोने की चमक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार बढ़ती जा रही है. इस कारोबारी सप्ताह में सोने ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना लिया है. मार्केट एक्सपर्ट्स जहां साल के अंत सोने को भाव को 1 लाख 5 हजार के हिस्टोरिकल रिकॉर्ड तक पहुंचने दावा कर रहे थे वहीं त्यौहारी सीजन शुरू होने से पहले ही ये आंकड़ा पार हो गया. 

सोने का भाव रुकने का नाम नहीं ले रहा. त्यौहारी सीजन से पहले भाव में भारी उछाल से जहां निवेशकों के चेहरे पर चमक है और खुशी है वहीं खरीदारों में भारी निराशा का माहौल है. दिवाली के बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. शादियों की खरीदारी करने वाली फैमिली टेंशन में है. सोने और चांदी के भाव ने फिलहाल उन्हें भारी निराश किया है. 

पिछले कारोबारी सप्ताह के मुकाबले 24 कैरेट सोने में प्रति 10 ग्राम 3500 रुपए से ज्यादा का उछाल आ चुका है. मंगलवार (2 सितंबर) के मुकाबले बुधवार (3 सितंबर) को सोने का भाव में 1200 रुपए का बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं चांदी में भी बेहद मामूली ही सही पर 100 रुपए का उछाल देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें...

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी रेट के मुताबिक सोने का भाव प्रति 10 ग्राम...

  • 24 कैरेट: 105638
  • 23 कैरेट: 105215
  • 22 कैरेट: 96764
  • 18 कैरेट: 79229
  • 14 कैरेट: 61798
  • चांदी (999) प्रति किलो: 122970

यह भी पढ़ें: 

Gold Silver Price update: ऑल टाइम हाई प्राइस पर पहुंचने के बाद सोने-चांदी के भाव स्थिर, देखें ताजा भाव
 

    follow on google news