Gold Silver Price update: सोने-चांदी के भाव ने बना दिया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ज्वैलरी बायर्स के होश हुए फाख्ता
त्यौहारी सीजन से पहले सोना ₹1,04,792 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,23,250 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर. एक्सपर्ट्स बोले- दिवाली तक नया इतिहास बनेगा.
ADVERTISEMENT

त्यौहारी सीजन आते ही सोने और चांदी ने ऐसी छलांग लगाई है कि खरीदारों के होश फाख्ता होने लगे हैं. पितृ पक्ष के बाद बाजारों की रौनक बढ़ने लगती है. नवारात्रि फिर दशहरा और दिवाली की धूम मच जाती है. इधर त्यौहारों की धूम से पहले ही सोने-चांदी के भाव ने खरीदारों के उत्साह को फीका कर दिया है. वहीं निवेशकों की तो बल्ले-बल्ले हो रही है.
मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम इस साल के आखिर तक 1 लाख 5 हजार के रिकॉर्ड रेट को टच कर सकता है. लेकिन सोने की चाल ऐसे ही रही तो दिवाली से पहले ही भाव का ये नया इतिहास बन जाएगा. वहीं चांदी 1 लाख 30 हजार के ऑल टाइम हाइएस्ट रेट पर पहुंच सकती है जिसकी भविष्यवाणी पहले से एक्सपर्ट्स कर रहे हैं.
1 सितंबर को सोना 1 लाख 4 हजार पार
इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 1 सितंबर को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम ऑल टाइम हाई प्राइज के अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए आज एक नया कीर्तिमान बना चुका है. पिछले कारोबारी सप्ताह के मुकाबले सोना 2400 रुपए के जंप के साथ 1,04,792 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. पिछले 10 दिनों में सोना 6,000 रुपए के करीब महंगा हो चुका है.
यह भी पढ़ें...
चांदी ने बनाया भाव का नया इतिहास
सोमवार यानी 1 सितंबर को चांदी 1 लाख 23 हजार के ऑल टाइम हाइएस्ट प्राइस को पार का दिया. चांदी पिछले कारोबारी सप्ताह के मुकाबले 5500 रुपए से भी ज्यादा महंगी होकर 123250 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है.
पिछले साल के मुकाबले इतना महंगा हो गया सोना-चांदी
पिछले साल यानी 31 दिसंबर को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम ₹76,162 था. वहीं चांदी प्रति किलो ₹86,000 थी. सोना इस साल 1 सितंबर तक 28,600 से भी ज्यादा महंगा हो गया है. वहीं चांदी 37,500 रुपए तक महंगी हो गई है.
यहां देखें आज का भाव
सोने का भाव प्रति 10 ग्राम
- 24 कैरेट - 104792
- 23 कैरेट- 104372
- 22 कैरेट- 95990
- 18 कैरेट- 78594
- 22 कैरेट- 61303
यह भी पढ़ें:
EPFO Pension Scheme: अक्षत की कहानी से समझिए, रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन