Gold Silver Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव में मामूली गिरावट, यहां देखें आज का रेट

बृजेश उपाध्याय

9 जुलाई को सोना 1000 रुपए सस्ता हुआ, चांदी में भी 300 रुपए की गिरावट. जानें दिल्ली, जयपुर, पटना, भोपाल समेत शहरों में आज का ताजा रेट.

ADVERTISEMENT

Gold price today 4 july , Silver rate India, Gold silver rate drop, 24k gold rate, silver price hike, gold market update, आज का सोना भाव
तस्वीर: AI
social share
google news

पिछले कई दिनों के बाद सोने के भाव में 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चांदी (999) के भाव में मामूली अंतर आया है. कल यानी 8 जुलाई को जहां चांदी का भाव प्रति किलो 107690 रुपए था वहीं 9 जुलाई को 300 रुपए की  मामूली गिरावट के साथ 107363 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है. 

मंगलवार को सोने का भाव 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 97195 रुपए था. बुधवार दोपहर 12 बजे IBJA (India Bullion and Jewellers Association) की तरफ से ताजा रेट जारी किया गया. इसमें सोना 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक टूट गया है. इससे पहले सोना दो बार 1 लाख के अपने उच्चतम स्तर को छू चुका है. 

खरीदार उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सोने का भाव अभी और गिरेगा. इसी उम्मीद में सोना 1 जनवरी को 76,162 रुपए से उछलकर 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका है. इस साल की बात करें तो सोना करीब 20,000 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है.  वहीं चांदी को 1 लाख रुपए पार किए 1 महीने से ज्यादा हो गया है. एम्सपर्ट्स की मानें तो चांदी 1 लाख 20 हजार के आंकड़े को भी पार कर सकती है. 

यह भी पढ़ें...

यहां देखें आज का रेट (IBJA- 9 July 2025)

सोना प्रति 10 ग्राम रेट 
24 कैरेट 96135 
23 कैरेट 95750 
22 कैरेट 88982
18 कैरेट

72857

यहां देखें अपने शहर में सोने का भाव 

शहर 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली 9,833 रुपए
कोलकाता 9,818 रुपए
लखनऊ 9,833 रुपए
मुंबई 9,818 रुपए
जयपुर 9,833 रुपए
पटना 9,823 रुपए
चेन्नई  9,818 रुपए
भोपाल 9,823 रुपए

 (शहरों केभाव गुडरिटर्न्स द्वारा जारी भाव के हिसाब से लिए गए हैं. स्थानीय रेट का इसके आसपास रहने का अनुमान है)

यह भी पढ़ें: 

मारुति सुजुकी का बंपर मानसून ऑफर, ग्रैंड विटारा से लेकर बलेनो पर 1.85 लाख तक की छूट
 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp