Gold Silver Price Update : सोने के भाव में फिर उछाल, चांदी बनाने जा रही रेट का नया रिकॉर्ड

News Tak Desk

Gold Silver Price Today: सोना ₹1,00,827 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,16,525 प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची. 2025 में अब तक सोना ₹24,665 और चांदी ₹30,805 महंगी हुई.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी सोने-चांदी के भाव में इजाफा देखने को मिला है. सोने का भाव 1 लाख 800 रुपए के पार पहुंच गया है. वहीं चांदी 1 लाख 16 हजार 500 रुपए का नया कीर्तिमान बना चुकी है. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 500 रुपए के करीब उछला वहीं चांदी मामूली अंतर के साथ करीब 400 रुपए तक महंगी हो गई. 

2024 के मुकाबले 2025 में अब तक दोगुना उछाल

बात 2024 की करें तो 24 कैरेट सोने का भाव 2023 के मुकाबले 12192 रुपए महंगा हुआ था. 2025 में महज 8 महीने के भीतर सोना बड़े उछाल के साथ ₹24,665 महंगा होकर ₹1,00,827 पर पहुंच गया है.

चांदी में 4 गुना से ज्यादा जंप

साल 2024 में चांदी 7700 रुपए महंगी हुई थी. वहीं 2025 में अब तक 4 गुना से ज्यादा ₹30,805 के जंप के साथ ₹1,16,525  प्रति किलो हो गई है. 

यह भी पढ़ें...

कितना और बढ़ सकता है सोना-चांदी?

बाजार विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिका द्वारा छेड़े गए टैरिफ वार और जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से सोने को मजबूती मिल रही है. 2025 के आखिर तक सोना 1 लाख 5 हजार रुपए को टच कर सकता है. वहीं चांदी 1 लाख 25000 के आंकड़े को पार कर सकती है. 

यहां देखें आज का भाव 

सोना प्रति 10 ग्राम 

  • 24 कैरेट: 100827
  • 23 कैरेट: 100423
  • 22 कैरेट: 92358
  • 18 कैरेट: 75620
  • 14 कैरेट: 58984
  • चांदी (999) प्रति किलो: 116525

बड़े शहरों में देखें आज का भाव

शहर  भाव प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
दिल्ली 1,02,210 रुपए
मुंबई 1,02,060 रुपए
पटना 102060 रुपए
जयपुर 1,02,210 रुपए
लखनऊ 1,01,660 रुपए
कोलकाता 1,02,060 रुपए
अहमदाबाद 1,02,210 रुपए
इंदौर 1,01,550 रुपए

यह भी पढ़ें: 

EPFO: बहाने बनाकर PF का पैसा निकाला तो पड़ेगा पछताना, जानें पूरा नियम
 

    follow on google news