Gold Silver Price Update : सोने का भाव हुआ बेकाबू, चांदी ने बनाया रेट का नया रिकॉर्ड, देखें ताजा भाव

News Tak Desk

Gold Silver Price Today: सोना पहली बार ₹1 लाख के पार और चांदी ₹1.16 लाख प्रति किलो पहुंच गई है. देखें 2025 में सोना-चांदी का ताजा भाव, पिछले साल से कितनी महंगी हुई और आगे क्या होगा.

ADVERTISEMENT

gold silver price today, gold rate today, silver rate today, gold price 1 lakh, silver price record, सोना चांदी का भाव आज, सोने का रेट आज
सोने-चांदी के रेट में आया उछाल.
social share
google news

सोने-चांदी की कीमतों ने ग्राहकों का होश फाख्ता कर दिए है. कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सोने ने एक बार फिर ₹1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया, वहीं चांदी ने भी नए रिकॉर्ड स्तर को छूकर निवेशकों को बड़ा सरप्राइज दिया है. 

सोने-चांदी के भाव में नरमी का उत्साह ज्यादा दिनों तक नहीं रह पा रहा है. पिछले काफी समय से सोना 98,000 रुपए से नीचे नहीं गया है. वहीं चांदी 1 लाख 10,000 के आंकड़े के ऊपर ही है. 

सोने-चांदी के ताजा रेट

सोमवार दोपहर 12 बजे इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने ताजा रेट जारी किए. यहां देखें ताजा भाव...

यह भी पढ़ें...

सोने का भाव ( प्रति10 ग्राम)

  • 24 कैरेट : ₹1,00,345
  • 23 कैरेट:  ₹99,943
  • 22 कैरेट:  ₹91916
  • 18 कैरेट: ₹75259
  • 14 कैरेट: ₹58702
  • चांदी (999 प्रति किलो): ₹1,16,533 रुपए. 

बाजार विशेषज्ञों का अनुमान

  • सोने का भाव आने वाले दिनों में ₹1,05,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.
  • चांदी साल के अंत तक ₹1,25,000 प्रति किलो ऐतिहासिक रिकॉर्ड को छू सकती है. 

2025 में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?

पिछले साल के मुकाबले सोना और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है. 

  • सोना: 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था, अब यह ₹24,000 महंगा हो चुका है. 
  • चांदी: पिछले साल के आखिर में चांदी ₹86,000 प्रति किलो थी, अब यह ₹30,000 तक महंगी हो चुकी है. 

निवेशक खुश, खरीदार मायूस

सोने-चांदी के दामों में तेज उछाल से जहां निवेशक झूम रहे हैं, वहीं शादी-ब्याह या आभूषण खरीदने की योजना बनाने वाले ग्राहकों के लिए यह बड़ी मायूसी की खबर है.

देश के बड़े शहरों में सोने का भाव

शहर  भाव प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
दिल्ली 1,01,660 रुपए
मुंबई 1,01,510 रुपए
पटना 1,01,560 रुपए
जयपुर 101,800 रुपए
लखनऊ 1,01,660 रुपए
कोलकाता 1,01,510 रुपए
अहमदाबाद 1,01,560 रुपए
इंदौर 1,01,560 रुपए

 यह भी पढ़ें: 

EPFO: बहाने बनाकर PF का पैसा निकाला तो पड़ेगा पछताना, जानें पूरा नियम
 

    follow on google news