Gold Silver Price Update : सोने का भाव हुआ बेकाबू, चांदी ने बनाया रेट का नया रिकॉर्ड, देखें ताजा भाव
Gold Silver Price Today: सोना पहली बार ₹1 लाख के पार और चांदी ₹1.16 लाख प्रति किलो पहुंच गई है. देखें 2025 में सोना-चांदी का ताजा भाव, पिछले साल से कितनी महंगी हुई और आगे क्या होगा.
ADVERTISEMENT

सोने-चांदी की कीमतों ने ग्राहकों का होश फाख्ता कर दिए है. कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सोने ने एक बार फिर ₹1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया, वहीं चांदी ने भी नए रिकॉर्ड स्तर को छूकर निवेशकों को बड़ा सरप्राइज दिया है.
सोने-चांदी के भाव में नरमी का उत्साह ज्यादा दिनों तक नहीं रह पा रहा है. पिछले काफी समय से सोना 98,000 रुपए से नीचे नहीं गया है. वहीं चांदी 1 लाख 10,000 के आंकड़े के ऊपर ही है.
सोने-चांदी के ताजा रेट
सोमवार दोपहर 12 बजे इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने ताजा रेट जारी किए. यहां देखें ताजा भाव...
यह भी पढ़ें...
सोने का भाव ( प्रति10 ग्राम)
- 24 कैरेट : ₹1,00,345
- 23 कैरेट: ₹99,943
- 22 कैरेट: ₹91916
- 18 कैरेट: ₹75259
- 14 कैरेट: ₹58702
- चांदी (999 प्रति किलो): ₹1,16,533 रुपए.
बाजार विशेषज्ञों का अनुमान
- सोने का भाव आने वाले दिनों में ₹1,05,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.
- चांदी साल के अंत तक ₹1,25,000 प्रति किलो ऐतिहासिक रिकॉर्ड को छू सकती है.
2025 में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?
पिछले साल के मुकाबले सोना और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है.
- सोना: 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था, अब यह ₹24,000 महंगा हो चुका है.
- चांदी: पिछले साल के आखिर में चांदी ₹86,000 प्रति किलो थी, अब यह ₹30,000 तक महंगी हो चुकी है.
निवेशक खुश, खरीदार मायूस
सोने-चांदी के दामों में तेज उछाल से जहां निवेशक झूम रहे हैं, वहीं शादी-ब्याह या आभूषण खरीदने की योजना बनाने वाले ग्राहकों के लिए यह बड़ी मायूसी की खबर है.
देश के बड़े शहरों में सोने का भाव
शहर | भाव प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) |
दिल्ली | 1,01,660 रुपए |
मुंबई | 1,01,510 रुपए |
पटना | 1,01,560 रुपए |
जयपुर | 101,800 रुपए |
लखनऊ | 1,01,660 रुपए |
कोलकाता | 1,01,510 रुपए |
अहमदाबाद | 1,01,560 रुपए |
इंदौर | 1,01,560 रुपए |
यह भी पढ़ें:
EPFO: बहाने बनाकर PF का पैसा निकाला तो पड़ेगा पछताना, जानें पूरा नियम