EPFO: बहाने बनाकर PF का पैसा निकाला तो पड़ेगा पछताना, जानें पूरा नियम
EPFO Auto Claim सुविधा के जरिए PF से 5 लाख रुपये तक निकाले जा सकते हैं. जानें ऑटोक्लेम की लिमिट, नियम, किन उद्देश्यों के लिए पैसे मिलते हैं और क्या रवि आईफोन-लैपटॉप खरीदने के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं? जानिए सबकुछ.
ADVERTISEMENT

EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) कर्मचारी को ऑटोक्लेम की सुविधा देता है. इसके जरिए कर्मचारी 5 लाख रुपए तक की राशि बिना कागजी झंझटों के निकाल सकता है. ये पैसे रिक्वेस्ट के बाद कर्मचारी के खाते में सीधे आ जाते हैं. कई बार लोग ऑटो क्लेम का गलत इस्तेमाल करते हैं.
बहाने बनाकर लोग ऑटो क्लेम की सुविधा का लाभ लेते हैं. रवि भी कुछ ऐसी ही गलती करने जा रहे हैं. रवि को आईफोन और लैपटॉप खरीदना है. उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपए की जरूरत है. वे ऑटो क्लेम की सुविधा का इस्तेमाल कर PF के पैसे निकाला चाहते हैं. Personal Finance की इस सीरीज में हम आपको बताने जा रहे हैं...रवि ऐसा कर सकते हैं?
ऑटो क्लेम की सुविधा क्या है?
पहले जान लेते हैं कि ऑटो क्लेम की सुविधा क्या है? EPFO अपने मेबर्स के लिए पीएफ निकासी के लिए बिना कागजी झंझट और दस्तावेजों की लंबी प्रक्रिया की बजाय ऑनलाइन क्लेम करके पैसे निकालने की सुविधा देता है. जान लें ये कैसे होता है?
यह भी पढ़ें...
- पहले इस सुविधा की लिमिट 1 लाख रुपए तक की थी.
- हाल ही में इसे बढ़ाकर 5 लाख किया गया है.
- इसमें मेंबर को 3-4 दिन में पैसे अकाउंट में आ जाते हैं.
- पहले दस्तावेजी प्रक्रिया से गुजरना होता था.
- पैसे 10 दिन तक मिलते थे.
सीमित उद्देश्यों के लिए होता है ऑटोक्लेम
आपको बता दिया जाए कि ये सुविधा सीमित उद्देश्यों के लिए ही होता है. शुरुआत में केवल मेडिकल इमरजेंसी और अस्पताल के खर्च के लिए ऑटो-क्लेम की ये सुविधा थी, लेकिन अब इसे शादी, शिक्षा और घर खरीदने जैसे उद्देश्यों के लिए भी लागू कर दिया गया है. ऑटो क्लेम की पूरी डिटेल यहां जानें
यदि इन उद्देश्यों के नाम पर कोई पैसे निकले तो...?
रवि मेडिकल इमर्जेंसी बताकर PF के पैसे निकालना चाहते हैं. इन पैसों से वे मोबाइल और लैपटॉप खरीदना चाहते हैं. EPFO के मुताबिक यदि कोई मेंबर ऐसा करता है और पकड़ा जाता है तो उससे पैसे की रिकवरी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें:
epfo money withdraw : PF का पैसा निकालने की मजबूरी है तो जान लें EPFO के ये नियम, घर बैठे अकाउंट में आएंगे पैसे