Step-up SIP का कमाल: ₹5,000 से शुरूआत कर बन सकते हैं करोड़पति, जानें इसकी पूरी डिटेल

बृजेश उपाध्याय

Step-up SIP से राधिका ने ₹5,000 से शुरुआत कर 20 साल में ₹1 करोड़ का फंड तैयार किया. जानें Step-up SIP कैसे आपको करोड़पति बना सकती है.

ADVERTISEMENT

Step-up SIP, SIP निवेश, करोड़पति बनने का तरीका, Step-up SIP Calculator, म्यूचुअल फंड SIP, निवेश टिप्स, SIP से करोड़पति, Radhika SIP Story
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

आपने काफी देर से SIP की ताकत को समझा है? आपने 40 की उम्र में निवेश करना शुरू किया है. आपके निवेश का अमाउंट भी काफी बड़ा नहीं ? तो घबराइए मत... स्टेपअप SIP की ताकत से भी अपने रिटायरमेंट तक आप करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए आपको अपने निवेश में हर साल इजाफा करना होगा. 

राधिका की उम्र 40 साल है. वे एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं. उनकी महीने की सैलरी 1 लाख रुपए है. अभी तक वे सेफ और सिक्योर निवेश पर ही भरोसा करती थीं. हालांकि ऐसे निवेश से बड़ा फंड इकट्‌ठा नहीं किया जा सकता है. बुढ़ापा आने तक महंगाइ दर इतनी होगी कि आज के वक्त मिलने वाली सैलरी की कीमत करीब 30-35 हजार रुपए घट जाएगी. ऐसे बड़े फंड से ही वो महंगाई दर को बीट कर पाएंगी. 

राधिका ₹5,000 से SIP शुरू करती हैं तो...

यदि राधिका 40 की उम्र में 5000 रुपए से SIP (Systematic Investment Plan) शुरू करती हैं तो औसतन 12 फीसदी के सालाना रिटर्न के हिसाब से वे 20 साल में 46 लाख रुपए जोड़ पाएंगी. 

यह भी पढ़ें...

राधिका Step-up करती हैं तो...

यदि राधिका Step-up पर जाती हैं और पहले साल में शुरूआत 5000 रुपए से करती हैं. वो निवेश की रकम  में हर महीने कम से कम 12 फीसदी का इजाफा करती जाती हैं तो 20 साल में उनके पास करीब 1 करोड़ रुपए होंगे. यदि डेढ़ करोड़ चाहिए तो महीने की शुरूआत और  हर साल बढ़ने वाली रकम में 12 की बजाय 15 फीसदी तक का इजाफा कर सकती हैं. 

कैसे शुरू करें स्टेपअप SIP?

  • म्यूचुअल फंड ऐप (Groww, Zerodha, Kuvera, Paytm Money आदि) डाउनलोड करके उसमें लॉगिन करें.
  • मौजूदा SIP में "Edit SIP" या "Enable Step-up" विकल्प चुनें.
  • तय करें कि हर साल या 6 महीने में कितनी राशि बढ़ानी है (₹500, ₹1,000 या 10% जैसी).
  • ऑटो-डिडक्शन सेटिंग ऑन करें. 

निष्कर्ष:

राधिका की तरह आप भी Step-up SIP से 25 साल में करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं. बस आज से शुरुआत करें और समय के साथ निवेश की राशि बढ़ाते रहें. आपके सपनों को पंख लग जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: 

एक डेटा एनालिटिक्स ने क्रेडिट कार्ड से खर्च कर उल्टे कमा लिए 2 लाख रुपए, जानिए कैसे
 

    follow on google news