अक्षय तृतीया पर मुकेश अंबानी का बंपर ऑफर, ₹21,000 तक का सोना मिलेगा फ्री!
Jio Gold 24K Days ऑफर का लाभ ग्राहक 29 अप्रैल से 5 मई 2025 तक उठा सकते हैं. JioFinance या MyJio ऐप के जरिए डिजिटल गोल्ड खरीदने पर ये ऑफर मिलेगा.
ADVERTISEMENT

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना सिर्फ एक प्रथा नहीं है, बल्कि सोने को घर में लाना सुख और समृद्धि को घर में स्थान देने के समान है. आजकल तेजी बढ़ते सोने की कीमत को लोग एक शानदार निवेश के रूप में देख रहे हैं. इस खास अवसर पर मुकेश अंबानी की कंपनी Jio Financial Services ने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार और सुनहरा ऑफर लॉन्च किया है, जिसका नाम है 'Jio Gold 24K Days'. इस खास ऑफर के साथ ग्राहक डिजिटल गोल्ड की खरीद पर ₹21,000 तक का सोना मुफ्त पा सकते हैं.
Jio Gold 24K Days ऑफर का लाभ ग्राहक 29 अप्रैल से 5 मई 2025 तक उठा सकते हैं. इस दौरान अगर आप JioFinance या MyJio ऐप के जरिए डिजिटल गोल्ड की एक बार में खरीदारी करते हैं, तो उन्हें एक्स्ट्रा गोल्ड बोनस के रूप में मिलेगा.
- ₹1,000 से ₹9,999 तक की खरीद पर- प्रोमो कोड JIOGOLD1 लगाकर 1% एक्स्ट्रा गोल्ड पा सकते हैं.
- ₹10,000 से ज्यादा की खरीद पर-प्रोमो कोड JIOGOLDAT100 लगाकर 2% एक्स्ट्रा गोल्ड मिल सकता है.
अधिकतम 10 बार इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है. कुल मिलाकर ग्राहक ₹21,000 तक का सोना मुफ्त में पा सकते हैं. खरीदारी के 72 घंटे के अंदर यह एक्स्ट्रा गोल्ड ग्राहक के खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा.
SIP वालों के लिए नहीं है ऑफर
यह ऑफर केवल एक बार में डिजिटल गोल्ड खरीद पर लागू है. अगर ग्राहक SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) से गोल्ड खरीदते हैं, तो इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
यह भी पढ़ें...
महज 10 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश
इस सब में सबसे जरूरी और खास बात यह है कि Jio Gold प्लेटफॉर्म पर ग्राहक सिर्फ ₹10 से निवेश शुरू कर सकते हैं. इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए ग्राहक न सिर्फ सोना खरीद सकते हैं, बल्कि इसे कैश, गोल्ड कॉइन या ज्वैलरी के रूप में रिडीम भी कर सकते हैं.
इनपुट: गीतांशी शर्मा (इनपुट: न्यूज तक के लिए)