भारत-पाकिस्तान सरहद पर फिर अलर्ट! राजस्थान, पंजाब, कश्मीर, गुजरात बॉर्डर इलाकोंं कल होगी बड़ी मॉक ड्रिल
Mock Drill News: पाकिस्तान से सटे भारत के सीमावर्ती इलाकों में एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिलेगी. गुरुवार शाम को गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में एक साथ मॉक ड्रिल की जाएगी.
ADVERTISEMENT

Mock Drill News: पाकिस्तान से सटे भारत के सीमावर्ती इलाकों में एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिलेगी. गुरुवार शाम को गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में एक साथ मॉक ड्रिल की जाएगी. इस दौरान सीमा से सटे इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
क्यों हो रही है ये खास मॉक ड्रिल?
केंद्र सरकार ने चार राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है. ये वही राज्य हैं जिनकी सीमाएं सीधे पाकिस्तान से लगती हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 3,300 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी सीमा है. जम्मू-कश्मीर से लगी सीमा को नियंत्रण रेखा (LoC) कहते हैं, जबकि पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगी सीमा को अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) कहा जाता है.
यह मॉक ड्रिल ऐसे समय में हो रही है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बना हुआ है. इससे पहले भी, भारत ने 7 मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल का ऐलान किया था, लेकिन 6-7 मई की रात को ही भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ी सैन्य कार्रवाई कर दी थी.
यह भी पढ़ें...
ऑपरेशन सिंदूर का खौफ और अगली तैयारी
आपको याद होगा, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया था, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए थे. इस हमले के बाद पाकिस्तान खौफजदा है और पूरा मुल्क दहशत में है. सूत्रों के मुताबिक, भारत के पास पाकिस्तान के 12 और आतंकी ठिकानों की लिस्ट तैयार है. यानी, पीओके से लेकर पाकिस्तान के अंदर तक आतंक की जड़ों को खत्म करने का ऑपरेशन अभी जारी है.
भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तैयारी है. सीमावर्ती इलाकों में भारत का एयर डिफेंस सिस्टम अलर्ट पर है. पाकिस्तान की बौखलाहट और LoC पर उसकी लगातार गोलीबारी को देखते हुए सेना ने कश्मीर के 10 जिलों में कंट्रोल सेंटर भी बनाए हैं.
क्या था 'ऑपरेशन सिंदूर'?
भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस ऑपरेशन में भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पीओके में बने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के ठिकाने शामिल थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था कि इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.
इस ऑपरेशन से बौखलाकर पाकिस्तान की सेना ने भारत पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने उसे नाकाम कर दिया था. 7 से 10 मई तक चार दिनों तक चले सैन्य टकराव के बाद, पाकिस्तान के कहने पर 10 मई को सीजफायर हो गया था.