भूपेश कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, सिंहदेव को मिला ऊर्जा मंत्रालय; जानें मरकाम को मिला कौन सा विभाग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम को अपने मंत्रिमंडल में जगह देने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने मंत्रियों…
ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम को अपने मंत्रिमंडल में जगह देने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया. राज्य शासन ने मरकाम, सिंहदेव सहित चार मंत्रियों के विभागों के संबंध में अधिसूचना जारी की है.
बता दें कि मरकाम ने शुक्रवार सुबह मंत्रिपद की शपथ ली थी। जबकि उन्हें बुधवार को पीसीसी प्रमुख पद से हटाया गया था. बस्तर क्षेत्र के युवा सांसद दीपक बैज को कांग्रेस की प्रदेश इकाई की कमान सौंपी गई है.
अधिसूचना के मुताबिक, नव नियुक्त उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन एवं वाणिज्यिक कर(जीएसटी) के साथ ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा गया है। जबकि इससे पहले ऊर्जा विभाग सीएम बघेल के पास था.
यह भी पढ़ें...
वहीं मरकाम को आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग का की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पहले इसका कार्यभार प्रेमसाय सिंह टेकाम के पास था, जिन्होंने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था.
टेकाम के पास रहे दो अन्य विभाग स्कूल शिक्षा और सहकारिता विभाग को मंत्री रविंद्र चौबे को सौंपा गया है. वरिष्ठ नेता चौबे के पास संसदीय कार्य, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भी है.
चौबे से कृषि विकास, किसान कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग लेकर मंत्री ताम्रध्वज साहू को सुपूर्द कर दिया गया है. साहू के पास लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा पर्यटन विभाग की भी जिम्मेदारी है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस संगठन और सरकार में लगातार फेरबदल कर रही है.बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 सीट हैं. संवैधानिक प्रावधान के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल की सदस्य संख्या मुख्यमंत्री समेत 13 से ज्यादा नहीं हो सकती. लिहाजा सूबे के मंत्रिमंडल में सीएम समेत 13 सदस्य हैं.