सरगुजा में हाथियों ने मचाया आतंक, रोपा लगाकर लौट रहे बाप-बेटी को कुचला, कहर का वीडियो आया सामने

न्यूज तक

Hathi Viral Video: सरगुजा में हाथियों के कहर से बाप-बेटी की मौत, गांव में मचा हड़कंप, वन विभाग पर गुस्सा फूटा, देखें पूरी खबर और वीडियो.

ADVERTISEMENT

सरगुजा में हाथियों ने बाप-बेटी को कुचला, गांव में मचा हड़कंप
सरगुजा में हाथियों ने मचाया हड़कंप
social share
google news

Hathi Viral Video: छत्तीसगढ़ से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. राज्य के सरगुजा जिले में हाथी के कहर ने लोगों के जीवन में उथल-पुथल ला दिया है. बीते 24-48 घंटे में हाथी ने यहां जो कोहराम मचाया है उससे स्थानीय लोगों में एक डर का माहौल पैदा हो गया है.

साथ ही हाथी ने यहां एक बाप-बेटी की जान भी ले ली है. इसके बाद लोगों का वन विभाग के खिलाफ गुस्सा फूटा और इस समस्या से निजात पाने की मांग करने लगे. आइए विस्तार से जानते है इस पूरी कहानी को.

हाथी का बढ़ा आतंक, बाप-बेटी की ली जान

सरगुजा जिले में हाथी के आतंक से लोगों में आक्रोश के साथ ही दहशत का भी माहौल है. हाथी धौरपुर से होते हुए लुण्ड्रा, चेंद्रा, उदारी व असकला होते हुए बीती शाम चिरगा पहुंचा था. यहां ग्राम बेवरा में बीती शाम करीब 7 बजे जंगली हाथी के सामने राम कोरवा (60 वर्ष) एवं उसकी बेटी प्यारी (35 वर्ष) आ गए. ये दोनों रोपा लगाकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में हाथी से आमने-सामने हुआ. दोनों ने हाथी को देखकर दौड़ लगाया पर हाथी ने कुचलकर वहीं मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें...

इसके बाद हाथी वहां से लोगों के घरों को तोड़ते हुए रात करीब 11 बजे लुण्ड्रा के रियासी बस्ती से होते हुए बस स्टैंड और थाना स्कूल ग्राउंड होते करांकी पहुंचा. यहां भी हाथी ने उत्पात मचाया और डडगांव करांकी जंगल की ओर चल दिया.

ये भी पढ़ें: वॉटरफॉल की चोटी पर चढ़ा युवक, तभी फिसला पैर और 65 फीट नीचे जा गिरा, रोंगटे खड़े कर देगा हादसे का वीडियो

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही सरगुजा SFO अभिषेक जोगावत, वन विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उस वक्त गांव में शोक का माहौल था और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. फिलहाल एसएफओ समेत आला अधिकारी व वन विभाग के कर्मचारी ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं.

ग्रामीणों में भरा हुआ है गुस्सा

हाथी के इस बढ़ते आतंक को लेकर वन विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर लोगों को समझा रहा है. लेकिन हाथी को बाहर निकालने और पकड़ने मे असफल होने के कारण लोगों में शासन-प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है. लोगों का कहना है कि बस मुआवजा देकर जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेना ही उचित नहीं है.

पिछले सप्ताह भर से आतंक मचा रहे तथा जान माल की हानि कर रहे हाथियों को तत्काल क्षेत्र से बाहर निकाल हाथी विचरण क्षेत्र में सुरक्षित जगह पर छोड़ने कोई कारगर उपाय निकला जाए.

यहां देखें हाथियों के आतंक का वीडियो

    follow on google news
    follow on whatsapp