Chhattisgarh Weather: ठंड से थर-थर कांपा छत्तीसगढ़, अंबिकापुर बना सबसे सर्द इलाका, अगले 3 दिन और बिगड़ेगा मौसम

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के असर से ठंड और कोहरे ने जोर पकड़ लिया है, अंबिकापुर में तापमान 5 डिग्री तक गिर गया है और कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले कुछ दिनों में शीत लहर, घना कोहरा और हल्की बारिश से ठंड और बढ़ेगी. इसलिए लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update
social share
google news

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान अचानक गिर गया है और साथ ही घना कोहरा भी छाया हुआ है. मौसम विभाग ने इसे देखते हुए प्रदेश में ठंड और कोहरे को लेकर डबल अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पश्चिम भारत में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है जिससे ठिठुरन लगातार बढ़ती जा रही है.

सबसे ज्यादा ठंड सरगुजा संभाग में देखने को मिल रही है. यहां अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जिससे लोग सुबह-शाम घरों से निकलने में भी हिचक रहे हैं. राजधानी रायपुर में भी पारा 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है. पेंड्रा रोड में तापमान 9.8 डिग्री और राजनांदगांव में करीब 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. हालात ऐसे हैं कि खुले इलाकों में हाथ-पैर सुन्न होने लगे हैं. 

आने वाले दो दिनों में बढ़ सकती है ठंड

मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक से दो दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम हो रही है जिससे सड़कों पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है. इसके अलावा कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है, जिससे ठंड और ज्यादा चुभने लगेगी.

यह भी पढ़ें...

प्रदेश के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी जिलों तक शीत लहर चलने की चेतावनी दी गई है. सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में रातें और ज्यादा ठंडी रहने की आशंका है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है जिससे जनजीवन पर असर पड़ना तय है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बीजापुर- सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, 14 नक्सली ढेर, भारी हथियार बरामद

    follow on google news