'प्रधान बनने की हैसियत नहीं...', शाहरुख खान को गद्दार कहने पर भड़के सपा नेता रामगोपाल, BJP नेता संगीत सोम को दिया करारा जवाब

रामगोपाल यादव ने बीजेपी नेता संगीत सोम के शाहरुख खान पर दिए बयान को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि खेलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए. साथ ही संगीत सोम की राजनीतिक हैसियत पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर सांप्रदायिक एजेंडे का आरोप लगाया है.

ramgopal yadav
ramgopal yadav
social share
google news

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बीजेपी नेता संगीत सोम पर जोरदार हमला बोला है. शाहरुख खान को 'गद्दार' कहने वाले बयान पर पलटवार करते हुए रामगोपाल ने कहा कि संगीत सोम की राजनीतिक हैसियत एक ग्राम प्रधान बनने की भी नहीं है, वे तो बस एक बार धोखे से विधायक बन गए थे.

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल, मेरठ के सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आलोचना की थी. संगीत सोम का आरोप था कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बावजूद शाहरुख खान ने अपनी आईपीएल टीम (KKR) में बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल किया. सोम ने यहां तक कह दिया था कि जो देश के खिलाफ जाएगा, वह गद्दार कहलाएगा.

यह भी पढ़ें...

रामगोपाल यादव का पलटवार

इटावा पहुंचे रामगोपाल यादव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "संगीत सोम जैसे लोगों का नाम लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने तो हमें भी गद्दार कहा था. उनकी असलियत यह है कि वे एक गांव के प्रधान का चुनाव भी नहीं जीत सकते."

खेल में राजनीति पर दी सलाह

मुस्तफिजुर रहमान जैसे बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल से हटाने की मांग पर रामगोपाल यादव ने कहा कि खेलों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, वह पूरी तरह गलत है और वे इसकी निंदा करते हैं. लेकिन खेल के मैदान पर खिलाड़ियों को निशाना बनाना सही नहीं है.

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

सपा नेता ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं बचा है. उन्होंने कहा , बीजेपी अब केवल हिंदू-मुस्लिम और सांप्रदायिक मुद्दों के भरोसे राजनीति कर रही है. राम मंदिर का मुद्दा अब ठंडा पड़ चुका है, इसलिए बीजेपी अब नए विवाद खड़े कर रही है.

 

    follow on google news