रायपुर में बड़ा हादसा, गोदावरी स्टील प्लांट का हिस्सा गिरा, 10 की मौत, कई घायल
रायपुर के सिलतारा स्थित गोडावरी इस्पात प्लांट में निर्माणाधीन ढांचा ढहने से 10 मजदूरों की मौत हो गई. प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हैं.

रायपुर के सिलतारा इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार को गोदावरी स्टील कंपनी में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पेलेट बनाने वाले प्लांट का एक हिस्सा अचानक गिर गया. इस हादसे में अभी तक 10 मजदूरों की मौत हो चुकी है और कई और मजदूरों के फंसे होने की आशंका है.
यह हादसा तब हुआ जब पेलेट प्लांट का काम चल रहा था. पहले खबर आई थी कि चार मजदूरों की मौत हुई है लेकिन बाद में यह संख्या बढ़कर 10 हो गई.
हादसे के बाद पहुंती बचाव दल
यह भी पढ़ें...
हादसे के तुरंत बाद बचाव दल और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे की खबर सुनकर मजदूरों के परिवारवाले फैक्ट्री के बाहर इकट्ठा हो गए हैं, जिससे वहां तनाव का माहौल बना हुआ है. लोग गुस्से में हैं. प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. एक टेक्निकल टीम हादसे की असल वजह का पता लगाएगी.
ये भी पढ़ें: स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी! 2026 में मिलने वाली हैं लंबी छुट्टियां, कैलेंडर हुआ जारी