रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर से होंगे कैसे फायदे? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया

ChhattisgarhTak

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के अंतर्गत छह लेन वाले झांकी-सरगी खंड (43 किलोमीटर), सरगी-बासनवाही (57 किलोमीटर) और बसनवाही-मारंगपुरी खंड (25…

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के अंतर्गत छह लेन वाले झांकी-सरगी खंड (43 किलोमीटर), सरगी-बासनवाही (57 किलोमीटर) और बसनवाही-मारंगपुरी खंड (25 किलोमीटर) का शिलान्यास किया. इस दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ को मिलने जा रहे नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से होने वाले फायदे गिनाए.

 

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के काम का शुभारंभ किया है. यह छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिलों से जाता है. प्रधानमंत्री जी ने सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े जिलों के विकास के लिए विशेष ध्यान देकर योजनाएं बनाई हैं. विशेष रूप से बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, कोरवा, महसमुंद, नारायणपुर, राजनंदगांव ये सब इकॉमनमिक कॉरिडोर से जुड़ने वाले हैं.’

यह भी पढ़ें...

 

गडकरी ने आगे कहा कि विशाखापट्टनम में इंटरनेशनल पोर्ट है. इसके नजदीक आने के पर छत्तीसगढ़ की खनिज संपत्ति के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि छत्तीसगढ़ के नक्सलग्रस्त इलाके में करीब 20 हजार करोड़ के कार्यक्रम को अपने हाथ में लिया है. छत्तीसगढ़ में इससे उद्योग आएंगे. उद्योग आने से कैपिटल इन्वेस्टमेंट आएगी. और कैपिटल इन्वेस्टमेंट के साथ रोजगार भी आएगा’

 

गडकरी ने कहा, ‘वाटर, ट्रांसपोर्ट, पावर और कम्युनिकेशन ये चारों बातें बहुत महत्वपूर्ण हैं. रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के विकास का ग्रोथ इंजन होगा. ये रायपुर, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव से ओडिशा के नवरंगपुर, कोरोपुट होकर आंध्रप्रदेश के विजय नगरम और विशाखापट्टनम तक जाएगा. इससे रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी 130 किमी कम हो जाएगी. यह दूरी सिर्फ चार घंटे में पूरी की जा सकेगी.’ नितिन गडकरी ने बताया कि इसके साथ दूसरे हाइवे प्रोजेक्ट्स भी शुरू हो रहे हैं. इससे पिछड़े इलाके का विकास होगा और रोजगार के मौके भी सामने आएंगे.

 

शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम के बाद नितिन गडकरी ने ट्वीट में लिखा, ‘छत्तीसगढ़ को विकास की राह पर तेजी से अग्रसर करते हुए आज रायपुर में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों द्वारा लोकार्पण और शिलान्यास हुआ.’

 

उन्होंने आगे लिखा, ‘आज लोकार्पित और शिलान्यास हुई परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ विकास की राह पर तेजी से अग्रसर होगा. आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का अहम भागीदार बनकर उभरेगा. बिलासपुर से पथरापाली तक 4-लेन सड़क के निर्माण का आज लोकार्पण हुआ है. यह मार्ग रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी तक बेहतर संपर्क प्रदान करेगा। क्षेत्र की कोयला खदानों तक आवाजाही सुगम होगी. प्रमुख धार्मिक स्थल रतनपुर से तिर्थालुओं को बेहतर संपर्क का लाभ होगा. रायपुर से कोड़ेबोड़ तक 4-लेन मार्ग के निर्माण से छत्तीसगढ़ के दक्षिण तथा मध्य भाग को ओडिशा और आंध्र प्रदेश से बेहतर संपर्क स्थापित होगा. इस क्षेत्र के स्टील प्लांट से तैयार माल के परिवहन में तेजी आएगी.’

    follow on google news