लगभग 10 दिनों की देरी से मानसून पहुंचा छत्तीसगढ़, यहां बारिश का अलर्ट

ChhattisgarhTak

Raipur news: लगभग 10 दिनों की देरी के बाद दक्षिण पश्चिम मॉनसून छत्तीसगढ़ पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान राज्य…

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Raipur news: लगभग 10 दिनों की देरी के बाद दक्षिण पश्चिम मॉनसून छत्तीसगढ़ पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून लगभग 10 दिनों की देरी के बाद छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में प्रवेश कर गया है.

चंद्रा ने बताया कि आमतौर पर छत्तीसगढ़ में मानसून 13 जून तक आता है. उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान पूरे राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की कि अगले 48 घंटों में सुकमा, बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों (दक्षिण छत्तीसगढ़ में) के अलग-अलग स्थानों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

विभाग ने सुकमा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अगले 48 घंटों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news