नवरात्रि में नॉन-वेज न परोसें, बीजेपी विधायक ने बड़े फूड चेन कंपनियों को लिखा पत्र 

न्यूज तक डेस्क

दिल्ली के बीजेपी विधायक कर्नैल सिंह ने फूड चेन कंपनियों से नवरात्रि (22 सितंबर-2 अक्टूबर) के दौरान नॉन-वेज बिक्री बंद करने की अपील की है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

दिल्ली के शकूरबस्ती से भाजपा विधायक कर्नैल सिंह ने राजधानी और एनसीआर में काम कर रही बड़ी फूड चेन कंपनियों को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने आग्रह किया है कि 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्रि पर्व के दौरान नॉन-वेज खाने की बिक्री बंद रखी जाए.

'नॉन-वेज न परोसें'

कर्नैल सिंह इस समय दिल्ली भाजपा की मंदिर प्रकोष्ठ के प्रमुख भी हैं. उनका कहना है कि नवरात्रि हिंदू समाज के लिए आस्था और श्रद्धा का बड़ा पर्व है, जिसमें मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है और भक्त व्रत सहित विशेष नियमों का पालन करते हैं. ऐसे समय में यह अपेक्षा की जाती है कि फूड चेन भी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और नौ दिनों तक अपने आउटलेट्स पर नॉन-वेज न परोसें.

यह भी पढ़ें...

नवरात्रि का महत्व

नवरात्रि हिंदुओं के लिए एक शुभ और पवित्र आयोजन होता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. भक्त व्रत, पूजा और अनुष्ठानों के जरिए मां दुर्गा का आशीर्वाद लेते हैं. 

फूड चेन कंपनियों से सहयोग की उम्मीद

विधायक ने उम्मीद जताई कि फूड चेन कंपनियां इस अपील को गंभीरता से लेंगी और नवरात्रि के दौरान अपनी सेवाओं में बदलाव करेंगी. उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल धार्मिक भावनाओं का सम्मान करेगा बल्कि समाज में एकता और भाईचारे को भी मजबूत करेगा.
 

    follow on google news