'मुझे इमोशनली तोड़ने की कोशिश हो रही है, मेरे कैरेक्टर पर सवाल ..' NSUI कैंडिडेट जोसलीन चौधरी किसके लिए कह रही ये सब

आंचल गुप्ता

DU चुनाव में NSUI उम्मीदवार जोसलीन नंदिता चौधरी ने भावुक वीडियो जारी कर कहा- मुझे तोड़ने की कोशिश हो रही है, लेकिन मैं न झुकूंगी, न डरूंगी.

ADVERTISEMENT

DU election 2025, Jesleen Nandita Chaudhary, NSUI president candidate, DU student politics, Sachin Pilot campaign
तस्वीर: जोसलीन चौधरी के इंस्टा से.
social share
google news

दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनावी मैदान में जोधपुर की जोसलीन नंदिता चौधरी को NSUI ने अध्यक्ष पद के लिए चुना है. इनके लिए कांग्रेस लीडर सचिन पायलट कैंपेनिंग कर चुके हैं. जोसलीन चौधरी की चर्चा का तेज हुई उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाने लगा. इधर जेसलीन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर आपबीती बताई है. 

जोसलीन ने बताया- 'हर तरीके से मुझे इमोशनली तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मैं जोसलीन नंदिता चौधरी यह बता देना चाहती हूं कि मैं ना रोऊंगी ना झुकूंगी ना डरूंगी. मेरे ही संगठन के कुछ लोगों को पैसे देकर मेरे ही खिलाफ चुनावी मैदान में उतार दिया है. 

ये सब वोट काटने के लिए किया जा रहा है- जोसलीन 

 जोसलीन ने आगे कहा- 'यह सिर्फ और सिर्फ वोट काटने के लिए किया जा रहा है. एक ऐसी मिट्टी और ऐसी कौम से आती हूं जहां हमें यह सिखाया जाता है कि अपनी लड़ाई रोक कर नहीं अपनी लड़ाई लड़कर जीती जाती है. साथियों, मैं आज आपसे एक बहुत ही गंभीर मुद्दे पर बात करने आई हूं. दिल्ली विश्वविद्यालय में चल रहे चुनाव में मुझे हर तरीके से इमोशनली तोड़ने की कोशिश की जा रही है.'

यह भी पढ़ें...

मेरे सपोर्टर्स को मारा जा रहा है- जोसलीन 

जोसलीन ने आगे कहा- 'मेरे भाइयों और मेरे आईडी कार्ड होल्डर सपोर्टर्स को मारने से लेकर हर कॉलेज में मेरी एंट्री रोकने से लेकर मेरे कॅरियर और मेरे कैरेक्टर पर सवाल उठाने से लेकर हर तरीके से मुझे इमोशनली तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं जोसलीन नंदिता चौधरी यह बता देना चाहती हूं कि मैं ना रोऊंगी ना झुकूंगी ना डरूंगी. 

यहां वीडियो में देखिए जोसीन ने क्या कहा? 

यह भी पढ़ें: 

Exclusive: कांग्रेस में किसे आदर्श मानती हैं DUSU में चुनाव लड़ रही जोधपुर की जोसलीन चौधरी?
 

    follow on google news