म्यांमार से आई महिला ने अंडरगारमेंट्स में छुपा रखा था करीब 1 किलो सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसे पकड़ी गई

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने सोने की तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम की. म्यांमार से आई एक महिला यात्री ने अपने अंडरगारमेंट्स में करीब 1 किलो सोना छिपा रखा था, जिसकी कीमत लाखों में है.

Gold smuggling
Gold smuggling
social share
google news

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को एक महिला यात्री को हिरासत में लिया, जिसके पास से लगभग 997.5 ग्राम सोना बरामद किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सोने की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.

कस्टम विभाग के अनुसार, यह कार्रवाई तब की गई जब यांगून (म्यांमार) से फ्लाइट नंबर 8M 620 से आई यह महिला यात्री हवाई अड्डे के ग्रीन चैनल से निकलने की कोशिश कर रही थी. ग्रीन चैनल उन यात्रियों के लिए होता है जिनके पास कोई शुल्क योग्य या प्रतिबंधित सामान नहीं होता है.

ऐसे पकड़ी गई तस्करी

ग्रीन चैनल पर कस्टम अधिकारियों को महिला की गतिविधियों पर संदेह हुआ. इसके बाद महिा की तलाशी ली गई तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. अधिकारियों ने पाया कि महिला ने बड़ी चालाकी से अपने अंडरगारमेंट्स के भीतर छह सोने की ईंटें (गोल्ड बार्स) छिपा रखी थीं. निकाले जाने पर इन सोने की ईंटों का कुल वजन 997.5 ग्राम निकला.

यह भी पढ़ें...

कस्टम विभाग ने तत्काल सोने को जब्त कर लिया और महिला के खिलाफ कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कानून के तहत बिना घोषित किए कीमती वस्तुओं की तस्करी एक गंभीर अपराध है.

महिला से पूछताछ जारी

अधिकारियों ने बताया कि अब इस मामले में गहन जांच की जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि महिला किसी अंतर्राष्ट्रीय तस्करी गिरोह का हिस्सा है या नहीं.

दिल्ली कस्टम्स ने बयान जारी कर कहा कि हवाई अड्डे पर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे कीमती सामान की घोषणा करें. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

 

    follow on google news