Delhi Fire: संसद के पास बने ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी आग, बिल्डिंग में रहते हैं कई लोकसभा और राज्यसभा सांसद
दिल्ली के डॉ. बिशंबर दास मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई. संसद भवन से महज 200 मीटर दूर स्थित इस बिल्डिंग में कई लोकसभा और राज्यसभा सांसद रहते हैं. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया.

देश की राजधानी दिल्ली के डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर बने ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में शानिवार दोपहर आग लगने की घटना सामने आई है. बता दें कि इस बिल्डिंग में राज्यसभा और लोकसभा के कई सांसद रहते हैं. ये अपार्टमेंट परिसर देश की संसद भवन से महज 200 मीटर की दूरी पर है. ऐसे में ये एरिया और भी संवेदनशील माना जाता है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.
दिल्ली के डॉ. बिशंबर दास मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई. संसद भवन से महज़ 200 मीटर दूर स्थित इस इमारत में कई लोकसभा और राज्यसभा सांसद रहते हैं. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया.
इस बीच घटनास्थल से आई वीडियोज में दिख रहा है कि पुलिस लोगों से बाहर निकलने की अपील कर रही है. वहीं, लाेग अपार्टमेंट्स के ग्राउंड फ्लोर के बाहर इकट्ठा हैं.
यह भी पढ़ें...

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, फायर डिर्पाटमेंट को आग लगने की सूचना सबसे पहले दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर मिली. इसके बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां को भेजी गई. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना कि फायर ब्रिगेड की टीम को कॉल करने के बाद भी समय पर नहीं पहुंची. लोगों ने दावा कि अगर फायर डिर्पाटमेंट की गांडियां समय से पहुंच जाती तो मौके पर कम नुकसान होता.
वहीं, ANI से बात करते हुए विनोद नामक एक शख्स ने कहा कि उन्होंने घर में बेटी की शादी के लिए गहने और कीमती चीजें रखी हुई थीं. ऐसे में अब आग लगने से इन चीजों को नुकसान पहुंचा है. विनोद ने बताया कि उनकी एक बेटी इस आग की चपेट में आग गई. उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि आग लगने के समय उनका कुत्ता भी फ्लैट में ही मौजूद था. उन्होंने कहा कि पता नहीं आग कैसे लग गई. उन्होंने संभावना जताई कि हो सकता है कि बच्चे पटाखा चला रहे थे और शायद इसी से आग लगी हो.
ये भी पढ़ें: नोएडा में IPS अधिकारी पर उनकी पत्नी ने दर्ज करवाई 48 पन्नों की FIR, पति के अवैध संबंध पर भी बोली!