Delhi में ISIS मॉड्यूल का खुलासा, दिवाली पर बड़े धमाके की थी साजिश, दो आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिवाली से पहले एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने ISIS से जुड़े दो आतंकियों को दिल्ली और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों दिल्ली के एक मॉल में IED ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. इस दौरान स्पेशल सेल ने देश की राजधानी और मध्य प्रदेश में रेड के दौरान दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये दोनों एक बड़े IED ब्लास्ट को अंजाम देने की तैयारी में थे और फिदायीन हमले की ट्रेनिंग भी ले रहे थे. इनमें से एक आतंकी दिल्ली से अरेस्ट किया गया है. वहीं दूसरे आतंकी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, ये दोनों आतंकी ISIS के खतरनाक मॉड्यूल का सक्रिय हिस्सा थे. इनकी गिरफ्तारियों के बाद अब खुफिया एजेंसियां मॉड्यूल के अन्य सदस्यों की तलाश में संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं.
फिदायीन हमले की थी योजना
गिरफ्तार किए गए ऑपरेटिव्स IED ब्लास्ट को अंतिम चरण में अंजाम देने की तैयारी में थे. खुफिया जानकारी के अनुसार ये दोनों फिदायीन हमले की ट्रेनिंग भी ले रहे थे. अब खुफिया एजेंसियां इन गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ कर मॉड्यूल के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी हुई हैं.
दिवाली पर धमाके की थी साजिश
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ISIS के दो ऑपरेटिव पकड़े गए हैं. ये IED बनाने की कोशिश में थे. इसके अलावा वे घड़ी का इस्तेमाल करके टाइमर बनाने का प्रयास भी कर रहे थे. पूछताछ में ये खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने दिल्ली में रेकी की थी. इसमें साउथ दिल्ली के एक बड़े मॉल को टारगेट करने की योजना थी.
यह भी पढ़ें...
लैपटॉप और फोन से मिले अहम सुराग
प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि आतंकियों के पास से लैपटॉप और फोन जैसे गैजेट्स बरामद किए गए हैं. इन गैजेट्स से काफी जानकारी मिली है. पुलिस के अनुसार आतंकियों का इरादा दिल्ली में आगामी दिवाली के मौके पर धमाका करने का था. उन्होंने बताया है कि इनके पास एक घड़ी मिली है. इसका उपयोग टाइमर बनाने के लिए किया जाना था.
इनपुट:अरविंद ओझा / हिमांशु मिश्रा
ये भी पढ़ें: बेइज्जती का खौफनाक बदला! दिल्ली में ड्राइवर ने मालिक के 3 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या की










