दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, प्रदूषण ने मचाया हाहाकार, खराब AQI के कारण सांस लेना मुश्किल!

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. ठंड की एंट्री तो हुई है लेकिन प्रदूषण (AQI 'खराब' श्रेणी में) के कारण सुबह की ताजगी खत्म हो गई है.

NewsTak
social share
google news

देश की राजधानी दिल्ली में आखिरकार ठंड ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम का सबसे कम तापमान रहा. मौसम में ठंडक से दिल्लीवासियों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन हवा में घुले जहर से मुसीबत बढ़ा दी है.

ठंड बढ़ने लगी

भले ही पारा इस सीजन के निचले स्तर पर पहुंच गया हो, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार यह सामान्य औसत से लगभग 1.2 डिग्री अधिक है. सुबह की ठंडी हवा के बावजूद, मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वाले लोगों को वैसी ताजगी महसूस नहीं हुई, जिसकी वे उम्मीद कर रहे थे. इसकी मुख्य वजह है दिल्ली की 'खराब' होती वायु गुणवत्ता (AQI).

प्रदूषण का स्तर 'खराब' श्रेणी में

मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, हवा में प्रदूषक कणों की अधिकता के कारण शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है. शनिवार सुबह 10 बजे तक, आनंद विहार में AQI 379 रहा, जबकि लोधी रोड पर 230, आईटीओ पर 271, विवेक विहार में 288 और पटपड़गंज में 272 दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें...

दिवाली के बाद हालात बिगड़ने की आशंका

पर्यावरण विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता और भी गिर सकती है. ठंड के मौसम में हवा की गति धीमी हो जाती है, जिससे प्रदूषक कण ऊपर नहीं उठ पाते और शहर में घने स्मॉग (धुंध) की समस्या बढ़ जाती है.

बचाव के लिए क्या करें

प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोगों को मॉर्निंग वॉक या किसी भी आउटडोर एक्टिविटी से बचना चाहिए. घर से बाहर निकलने पर N95 या उससे बेहतर सुरक्षा वाले मास्क का उपयोग करना चाहिए. साथ ही, घर के अंदर वायु को शुद्ध करने वाले पौधों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए.
 

 

    follow on google news