Delhi Metro का सफर हुआ महंगा! आज से लागू हुए नए रेट, जानें अब किस रूट पर कितना देना होगा किराया

न्यूज तक

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अब ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा. DMRC के मुताबिक, ये बढ़ा हुआ किराया सोमवार 25 अगस्त से लागू कर दिया गया हैं.

ADVERTISEMENT

Delhi Metro.
Delhi Metro
social share
google news

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले लाखों यात्रियों को अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. मतलब की अब  दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से सफर अपने किराए में बढ़ोतरी कर दी है. DMRC ने इसकी जानकारी सोमवार को एक एक्स पोस्ट में के जरिए दी. ये बढ़ोतरी 1 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की गई है. वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह अधिकतम 5 रुपये तक होगी.

DMRC के मुताबिक, बढ़ा हुआ किराए सोमवार यानी 25 अगस्त से सभी रूट्स पर लागू होगा. DMRC ने बताया कि इस ये बढ़ोतरी दूरी के आधार पर तय की गई और इसे "मिनिमल इन्क्रीज" यानी मामूली बढ़ोतरी के रूप में लागू किया गया है.

DMRC ने इतना बढ़ाया किराया

नए किराए के मुताबिक, सामान्य दिनों में 0 से 2 किलोमीटर की यात्रा का किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है. वहीं 2 से 5 किलोमीटर तक का किराया 20 रुपये से 21 रुपये कर दिया गया है.  ऐसे ही 5 से 12 किलोमीटर की दूरी पर किराया 30 रुपये से 32 रुपये और 12 से 21 किलोमीटर के लिए 40 रुपये से 43 रुपये कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

21 से 32 किमी तक 50 से 54 रुपये बढ़ा

DMRC की एक्स पोस्ट के अनुसार, 21 से 32 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 50 रुपये से बढ़कर 54 रुपये हो गया है. वहीं, 32 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए अब 60 रुपये की जगह 64 रुपये देने होंगे.

राष्ट्रीय अवकाश और रविवार वाले दिन भी लागू

ये बढ़ा हुआ किराया राष्ट्रीय अवकाश और रविवार को भी लागू होगा. इन दिनों 0 से 2 किलोमीटर का सफर 11 रुपये, 2 से 5 किलोमीटर का सफर 11 रुपये, 5 से 12 किलोमीटर का सफर 21 रुपये, 12 से 21 किलोमीटर का सफर 32 रुपये, 21 से 32 किलोमीटर का सफर 43 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक का सफर 54 रुपये का होगा.  एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी किराया 1 रुपये से 5 रुपये तक बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से खाटूश्यामजी-सालासर के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू, 95,000 रुपए किराया लेकर क्या-क्या सुविधा देती है कंपनी?

    follow on google news