CBSE Board Result: पिछले साल की CBSE टॉपर सुरभि मित्तल की मार्कशीट के नंबर कर देंगे इम्प्रेस, आप जरूर कहेंगे- गजब

News Tak Desk

CBSE Board Result: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के नतीजे का लाखों स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार जल्द ही रिजल्ट के जारी होने की संभावना है. ऐसे में इस बीच हम आपके लिए 2024 में नोएडा से 12वीं की टॉपर रही सुरभि मित्तल की मार्कशीट लेकर आए हैं. चलिए आपको बताते हैं कि उन्हें कितने नंबर थे.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

CBSE Board Result: सीबीएसई बोर्ड के क्लास 10th और 12th के रिजल्ट (cbse result) का इंतजार लाखों स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है. इसी बीच न्यूज़ तक पर हम आपको 2024 में 12वीं क्लास की नोएडा की टॉपर रहीं सुरभि मित्तल की मार्कशीट (cbse class 12 result) दिखाने जा रहे हैं. रिजल्ट के जारी होने के बाद उनके नंबर ने सभी को हैरान दिया था. सुरभि ने 99.2% अंक हासिल किए थे.

रोजाना 6-7 घंटे करती थी पढ़ाई

आपको बता दें कि सुरभि ने अपनी पढ़ाई एमिटी स्कूल नोएडा से की है. उन्होंने 12वीं में ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से एग्जाम में टॉप किया था. सुरभि बताती हैं कि उन्होंने एग्जाम की तैयारी के दौरान हर रोज लगभग 6-7 घंटे पढ़ाई की. बतौर सुरभि, नियमित पढ़ाई, टाइम मैनेजमेंट और परिवार का सपोर्ट ही उनकी सफलता का कारण थे.

दो सब्जेक्ट्स में मिले थे फुल नंबर 

सुरभि की मार्कशीट (cbse class 12 topper marksheet) ने हर किसी को चौंका कर दिया था. वे 12वीं में 500 अंकों में से 496 अंक लेकर आई. इंग्लिश और पॉलिटिकल साइंस में उन्हें 100 में से 100 अंक मिले. इसके अलावा उन्हें साइकोलॉजी और इकोनॉमिक्स में 100 मैं से 99 और मैथ्स में 100 में 98 अंक मिले थे.

यह भी पढ़ें...

करियर पर क्या बोलीं?

सुरभि ने बताया कि वो पब्लिक सर्विस में अपना करियर बनाना चाहती हैं. इसके अलावा उनकी हॉबी की बात करे तो उन्हें  साइक्लिंग करना, गाना सुनना, और डांस करना बहुत पसंद है. बता दें कि बीते  साल सीबीएसई बोर्ड की12वीं क्लास में कुल 87.98 % स्टूडेंट्स ही पास हुए थे.

ये भी पढ़िए: CBSE 10th result 2025: 10वीं के नतीजों को लेकर आया ये अपडेट, ऐसे देखें रिजल्ट और डाउनलोड करें मार्कशीट

    follow on google news
    follow on whatsapp