क्या बिग बॉस के घर में धड़ल्ले से झूठ बोल रही हैं इंफ्लूएंसर 'तान्या मित्तल'? एक्स बॉयफ्रेंड ने खोल डाली पोल

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1.

1/7

बिग बॉस 19 में इस वक्त तान्या मित्तल खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्हें अक्सर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल का दिखावा करते देखा जा रहा हैं. शो के भीतर वो खुद को हाई-मेंटेनेंस बताती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने तो ये तक दावा कर दिया है उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं. 

2.

2/7

तान्या बिग बॉस के घर के भीतर इतना ज्यादा फेकती हैं कि उन्होंने कंटेस्टेंट्स को भी कह दिया है कि उन्हें “बॉस” कहकर बुलाया जाए. हालांकि सोशल मीडिया पर अब खुद का बिजनेसवीमेन बताने वाली तान्य के एक्स बॉयफ्रेंड और कंटेंट क्रिएटर बलराज सिंह उनहें फेक बता दिया है. 

3.

3/7

एक वायरल वीडियो में खुद को तान्य मित्तल का एक्स बताने वाले बलराज ने कहा कि तान्या बिग बॉस में सिर्फ और सिर्फ झूठी छवि बना रही हैं. बलराज ने ये भी बोला की उनकी दोस्ती नहीं चलने की वजह भी यही है कि तान्य फेक है. उन्होंने कहा- तुम्हें सबसे बड़ी प्रॉब्लम सेटिस्फेक्शन की है. तुम किसी से दोस्ती सिर्फ अपने मतलब के लिए करती हो और बाद में उसे छोड़कर बदसलूकी करती हो.

4.

4/7

बिगबॉस के घर में तान्या को कहते सुना गया था कि वो सिर्फ चांदी के बर्तन में ही पानी पीती हैं. इसपर उनके कथित बॉयफ्रें बलराज ने खुलासा करते हुए कहा, "ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैंने उन्हें प्लास्टिक की बोतल और गिलास में भी पानी पीते देखा है. मजाक अलग है लेकिन असली चेहरा सामने आ ही जाएगा."
 

5.

5/7

बता दें कि तान्या मित्तल एंटरप्रेन्योर, पॉडकास्टर और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. उनका अपना एक ब्रांड ‘Handmade with Love by Tanya' भी है, जिसमें बैग्स, हैंडकफ्स और साड़ियां बेची जाती हैं. 

6.

6/7

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

7.

7/7

कौन है तान्या का एस्क बॉयफ्रेंड बलराज 

बलराज सिंह एक यूट्यूबर हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फोल्लोविंग है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर उनके लगभग 82 हजार सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

बलराज भी तान्या की तरह ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर स्पिरिचुअल स्टोरीज और मोटिवेशनल कंटेंट शेयर करते रहते हैं. उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है और यही वजह है कि तान्या पर लगाए गए उनके आरोपों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और दोनों के रिश्ते को लेकर जमकर चर्चा हो रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp