एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 की उम्र में ली अंतिम सांस, इंडस्ट्री में शोक की लहर

न्यूज तक

Actor Mukul Dev Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव का बीती देर रात निधन हो गया.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Actor Mukul Dev Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव का बीती देर रात निधन हो गया. 54 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

बीमार थे मुकुल, चल रहा था इलाज

मुकुल देव के साथ फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में काम कर चुके एक्टर विंदू दारा सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत में मुकुल के निधन की खबर की पुष्टि की है. विंदू ने बताया कि मुकुल कुछ समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

विंदू दारा सिंह ने दुख जताते हुए कहा, "मुकुल अब खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे. अपने माता-पिता की मौत के बाद मुकुल खुद को अलग-थलग कर रहे थे. वह घर से बाहर भी नहीं निकलते थे और किसी से भी नहीं मिलते थे. पिछले कुछ दिनों से मुकुल की तबीयत खराब चल रही थी और वह अस्पताल में भर्ती थे. वह एक अद्भुत व्यक्ति थे और हम सभी उन्हें याद करेंगे."

यह भी पढ़ें...

विंदू दारा सिंह और दीपशिखा नागपाल ने जताया दुख

मुकुल देव के निधन से विंदू दारा सिंह को गहरा सदमा पहुंचा है. उन्होंने एक्टर के साथ अपना एक वीडियो शेयर करते हुए दुख जताया. विंदू ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "RIP ब्रदर मुकुल देव. आपके साथ बिताया हुआ समय हमेशा संजोकर रखूंगा और #SonOfSardaar2 में आपका अंतिम गाना होगा जहां आप दर्शकों में खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे."

मुकुल की दोस्त और फेमस टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल को भी एक्टर के निधन से गहरा सदमा लगा है. दीपशिखा ने मुकुल के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करके उन्हें याद किया है.

इंडिया टुडे से बात करते हुए दीपशिखा ने बताया कि मुकुल ने कभी किसी से अपनी सेहत के बारे में बात नहीं की थी. उनका व्हाट्सएप पर एक फ्रेंड ग्रुप है, जहां वे लोग अक्सर बात करते थे. एक्ट्रेस भावुक होते हुए बोलीं, "मैं सुबह उठी तो मुझे यह खबर मिली. मैं तब से उनके नंबर पर कॉल कर रही हूं, इस उम्मीद से कि वह फोन उठाएंगे."

    follow on google news
    follow on whatsapp