बद्रीनाथ धाम में धूमधाम से मनाई जा रही नर-नारायण जयंती, माता मूर्ति मंदिर तक पहुंची डोली, यात्रा में उमड़ा भारी जनसैलाब
बद्रीनाथ धाम में बुधवार को भगवान नर-नारायण जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस दौरान भारी मात्रा में श्रद्धालु भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली यात्रा के साक्षी बने.
ADVERTISEMENT

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम में बुधवार को भगवान नर-नारायण जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस दौरान भारी मात्रा में श्रद्धालु भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली यात्रा के साक्षी बने. इस दौरान भगवान श्री बद्रीविशाल की पूजा-अर्चना पूरे विधि विधान से की गई.
आपको बता दें कि भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. बताया जा रहा है कि प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में बद्रीनाथ मंदिर में भगवान श्री बद्रीविशाल का नित्य महाभिषेक और पूजा-अर्चना संपन्न हुई.
इसके बाद मंदिर परिसर में भगवान नर-नारायण की मूर्ति को लाया गया. यहां मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी और वेदपाठियों सहित श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना की.
यह भी पढ़ें...
पूजा-अर्चना के साथ किया गया अभिषेक
बताया जा रहा है कि भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली ने सुबह 10:30 बजे बद्रीनाथ मंदिर से 3 किमी दूर माता मूर्ति मंदिर के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान वहां पहुंचने पर भगवान नर-नारायण और उनकी माता मूर्ति की विशेष पूजा-अर्चना और अभिषेक किया गया. श्रद्धालुओं ने माता मूर्ति के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. दोपहर 3 बजे उत्सव डोली फिर बद्रीनाथ मंदिर लौटी.
भगवान नर-नारायण का जन्म था हुआ
शास्त्रों के अनुसार, हस्त नक्षत्र और कर्क राशि में सूर्य के शुभ दिन भगवान नर-नारायण का जन्म हुआ था. यह दो दिवसीय उत्सव है और अगले दिन भगवान की डोली लीला ढुंगी में पहुंचेगी. यहां अभिषेक और पूजा-अर्चना की जाएगी. बता दें कि लोक कल्याण के लिए लाखों वर्षों से बद्रिकाश्रम में तपस्यारत भगवान नर-नारायण की जयंती श्रावण मास शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को हस्त नक्षत्र और सूर्य के कर्क राशि में होने पर मनाई जाती है.
यहां देखें वीडियो