बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड पाकर खुशी में रोने लगीं ये एक्ट्रेस, आंसू नहीं रुके तो राष्ट्रपति ने बढ़ाया हौसला
National Awards 2024: मानसी पारेख ने जैसे ही मंच पर आकर यह अवॉर्ड ग्रहण किया, वह अपने आंसू रोक नहीं पाईं. इस भावुक पल में राष्ट्रपति मुर्मू ने उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें ढांढस बंधाया, जिससे मानसी को बहुत सहारा मिला.
ADVERTISEMENT

National Award Ceremony: मानसी पारेख को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला, जिससे वह बेहद भावुक हो गईं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार 8 अक्टूबर 2024 को शाम को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ये प्रतिष्ठित पुरस्कार विजेताओं को दिए. जहां मानसी पारेख को उनकी फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान दिया गया.
मानसी पारेख ने जैसे ही मंच पर आकर यह अवॉर्ड ग्रहण किया, वह अपने आंसू रोक नहीं पाईं. इस भावुक पल में राष्ट्रपति मुर्मू ने उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें ढांढस बंधाया, जिससे मानसी को बहुत सहारा मिला. बता दें कि उन्हें नित्या मेनन फिल्म तिरुचिरामबलम (तमिल), मानसी पारेख फिल्म कच्छ एक्सप्रेस (गुजराती) को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है.
समारोह में मानसी के साथ-साथ अन्य कलाकारों को भी सम्मानित किया गया. मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जबकि 'कांतारा' के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. मानसी पारेख की यह जीत उनके करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, और इस खास मौके पर वह मंच पर अपने जज्बातों को संभाल नहीं पाईं. सोशल मीडिया पर इस पल का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मानसी की सादगी और उनकी मेहनत की झलक दिखाई दे रही है.
बिग बॉस में पहुंची शिल्पा शिरोडकर ने सलमान खान पर दिया चौंकाने वाला जवाब, कहा- मैं उसे नहीं जानती
कच्छ एक्सप्रेस में निभाया दमदार किरदार
'कच्छ एक्सप्रेस' एक महिला के सशक्तिकरण की कहानी है, जिसे मानसी ने न सिर्फ एक्ट्रेस के तौर पर, बल्कि प्रोड्यूसर के रूप में भी साकार किया. फिल्म में रत्ना पाठक शाह और दर्शील सफारी जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल थे. यह फिल्म एक महिला के उस सफर को दिखाती है, जब उसे अपने पति की बेवफाई का पता चलता है और वह अपने जीवन को नए सिरे से संवारने का निर्णय लेती है. इस फिल्म के लिए मानसी की मेहनत और समर्पण ने उन्हें यह राष्ट्रीय सम्मान दिलाया. मानसी पारेख की यह जीत फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और उनके योगदान को भी दिखाती है.
यह भी पढ़ें...
प्रमुख नेशनल अवार्डी ये रहे
बेस्ट फीचर फ़िल्म: आट्टम (ड्रामा)
बेस्ट पॉपुलर फ़िल्म: कांतारा
बेस्ट फ़िल्म इन एवीजीसी (एनीमेशन, विज़ुअल इफ़ेक्ट्स, गेमिंग, और कॉमिक): ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा
बेस्ट डायरेक्टोरियल डेब्यू फ़िल्म: फ़ौजा
बेस्ट लीड एक्टर: ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
बेस्ट एक्ट्रेस: निथ्या मेनन (तिरुचिरामबलम) (तमिल), मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस) (गुजराती)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: पवन राज मल्होत्रा, फ़ौजा (हरियाणवी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: नीना गुप्ता (हिंदी) (हिंदी)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: श्रीपथ, मलिकप्पुरम (मलयालम)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल: अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 से केसरिया)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल: सऊदी वेल्लक्का बॉम्बे जयश्री (सीसी.225/2009 (मलयालम)