Weather Update: MP में आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी!
मध्य प्रदेश में आज 31 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बारिश का दौर जारी रहेगा.
ADVERTISEMENT

अगस्त के आखिरी दिन में भी यानी आज 31 अगस्त को मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
जिसका मतलब है कि इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
किन-किन जिलों में हो सकती है भारी बारिश?
IMD के अनुसार आज यानी 31 अगस्त को देवास, खंडवा, सिहोर, शिवपुरी, मुरैना, हरदा, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सागर, गुना, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और पांडुरना, इन सभी जिलों में तेज बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें...
लोगों को सलाह दी गई है कि बारिश के समय सतर्क रहें, बिना मतलब घर से बाहर या अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम की ताजा जानकारी पर ध्यान दें.
क्यों हो रही है इतनी बारिश?
मौसम विभाग की मानें तो इस वक्त मध्य प्रदेश के ऊपर से ट्रफ लाइन गुजर रही है और एक सुपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है.
यही वजह है कि मानसून फिर से सक्रिय हो गया है और 16 अगस्त से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.
बीच-बीच में एक-दो दिन की राहत जरूर मिलती है, लेकिन फिर बारिश दोबारा शुरू हो जाती है. 30 अगस्त की शाम से यहां बारिश का जो नया दौर शुरू हुआ था, वो आज 31 अगस्त को भी जारी रहेगा.
सितंबर तक रहेगा बारिश का असर
बता दें कि मौसम विभाग पहले ही बता चुका इस बार प्रदेश में 15 सितंबर कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. खासतौर पर मालवा, निमाड़, ग्वालियर-चंबल और महाकौशल के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: सत्ता का खेल: सितंबर में ऐसा क्या बड़ा होने वाला है जिसकी हो रही चर्चा?