परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज देते हुए लिखा- 1+1=3
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर "1+1=3" पोस्ट शेयर कर खुशखबरी का इशारा किया, जिससे फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया.
ADVERTISEMENT

ईशकजादे के बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली बॉलीवुड की जानी मानी परिणीति चोपड़ा के घर खुशखबरी आने वाली है. दरअसल परिणीति चोपड़ा के पति और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है.
इस पोस्ट में कपल ने एक गोल केक की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें "1 + 1 = 3" लिखा नजर आ रहा है. उस केक के नीचे दो छोटे सुनहरे पैरों के निशान थे.
इसके अलावा उन्होंने एक पार्क में हाथ पकड़े टहलते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जिसे देखते ही फैंस ने दोनों को बधाईयां देना शुरु कर दिया है. परिणीति और राघव चड्ढा के इस कोलैब पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स और राजनीति से जुड़े दिग्गज भी बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने साल 2023 में डेटिंग की शुरुआत की थी, हालांकि इस कपल ने अपने रिश्ते को काफी समय तक प्राइवेट ही रखा था. इन दोनों ने साल 2023 के मई महीने में नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई करके इस रिश्ते को ऑफिशियल किया. जिसके बाद इसी साल सितंबर महीने में राजस्थान के उदयपुर में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.
दोनों कपल को कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" में देखा गया था. उस शो पर राघ चुड्ढा ने इस बात की जिक्र करते हुए कहा था कि वो जल्दी ही खुशखबरी देंगे, जिसे सुन परिणीति भी हैरान रह गई थीं.
ये भी पढ़ें: 'स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा, मुद्दे को बेवजह न घसीटें', जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले अमित शाह