समय रैना के शो में ऐसा क्या बोले रणवीर इलाहाबादिया कि इंटरनेट पर बरपा हंगामा? CM फडणवीस बोले- कार्रवाई होगी
रणवीर इलाहाबादिया के समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में जो कहा, उसके बाद सोशल मीडिया पर तूफान आ गया है. लोगों ने इस पर घोर आपत्ति जताई है और इलाहाबादिया के साथ ही शो पर कार्रवाई की मांग की है. मुंबई में इलाहाबादिया के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है.
ADVERTISEMENT

चर्चित यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में किए गए एक कमेंट ने सोशल मीडिया पर हंगामा बरप गया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स पर रणवीर इलाहाबादिया को लोग बुरी तरह से रोस्ट कर रहे हैं. उसे घटिया बता रहे हैं. कह रहे हैं कि पॉपुलैरिटी के लिए वह घटिया काम कर रहा है. इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हम इस मामले की जांच करा रहे हैं, उचित कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि इंडियाज गॉट लैटेंट के सेट पर मुंबई पुलिस पहुंच गई है.
रणवीर इलाहाबादिया यूट्यूब पर BeerBiceps नाम से चैनल चलाते हैं. डबल मीनिंग डायलॉग, भौंडे कमेंट और कई बार एडल्ट कंटेट की वजह से ये चैनल अच्छा खासा चर्चा में रहता है. इस बार भी रणवीर इलाहाबादिया ने ऐसे ही एक कमेंट से सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. यह घटना हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट के एक एपिसोड के दौरान हुई.
इस एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मुखीजा, (जिसे द रिबेल किड के नाम से जाना जाता है), के साथ जज के रूप में शामिल हुए. शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से एक बेहद विवादास्पद सवाल पूछा. इस सवाल पर समय रैना भी भौंचक्के रह गए. लोगों ने इस पर आपत्ति जताई.
यह भी पढ़ें...
मुंबई पुलिस में इलाहाबादिया की शिकायत
रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कॉमेडियन समय रैना और इंडिया गॉट लैटेंट शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज की गई है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. अधिवक्ता आशीष राय और अन्य ने शिकायत पत्र भेजा है. साथ ही उत्तर भारतीय मोर्चा के भाजपा उपाध्यक्ष नीलोत्पल मृणाल ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और इंडिया गॉट लैटेंट शो के जजों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खार पुलिस स्टेशन में शिकायत पत्र भेजा है.
इलाहाबादिया ने क्या बोला?
रणवीर इलाहाबादिया ने शो में एक कंटेस्टेंट से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी हिस्से के लिए हर दिन सेक्स करते हुए देखेंगे या एक बार शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए रोकेंगे? ये सवाल अंग्रेजी में पूछा गया था और इसकी लाइनें इस प्रकार थीं. Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life or would you join in once and stop it forever? ये वीडियो बुरी तरह से वायरल हो रहा है और लोग इसे शेयर कर इलाहाबादिया को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
इलाहाबादिया की तीखी आलोचना
रणवीर इलाहाबादिया ने इस विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जल्द ही आलोचना की बाढ़ आ गई. यूजर्स ने कहा कि डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में संवेदनशीलता और नैतिक जिम्मेदारी की जरूरत है. कई यूजर्स ने रणवीर इलाहाबादिया से माफी मांगने को कहा, कई ने कानूनी उपचार करने की बात कही. ज्यादातर लोगों ने रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं दी.
मनोज मुंतसिर, नीलेश मिसरा, सुप्रिया श्रीनेत की तीखा रिएक्शन
कई गीत लिखने वाले नीलेश मिसरा ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और एक लंबा नोट लिखा. उन्होंने ऐसे 'क्रिएटर्स' को 'विकृत' कहा जो देश की क्रिएटिव इकोनॉमी को आकार दे रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा, "साधारण, भद्दा और असंवेदनशील शब्द केवल उबाऊ, बोरिंग लोगों के लिए हैं. ये क्रिएटर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं और बच निकलते हैं."
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "यह रचनात्मकता नहीं है, यह विकृती है. और हम विकृत व्यवहार को सामान्य नहीं मान सकते. इस भद्दी टिप्पणी को जोरदार तालियां मिलने का ये ट्रेंड हम सभी को चिंतित कर रहा है."
मावनता का स्तर गिरा दिया: इलाहाबादिया
गीतकार मनोज मुंतसिर ने भी रणवीर इलाहाबादिया की इस टिप्पणी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने लिखा है कि, "ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है. कोविड से ज्याद ख़तरनाक वायरस हमारे मोबाइल फ़ोन्स में आ गए है. ये पिशाच, ये परवर्ट जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं. पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और अपने महान राष्ट्र का सर्वनाश अपनी आँखों से देखेंगे."
मनोज मुंतसिर ने सूचना प्रसारण मंत्रालय को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि इस पैनल में जो भी महानुभाव हैं, इनके विरुद्ध तुरंत कार्यवाही की जाए. रणवीर इलाबादिया के इंस्टाग्राम पर 35 लाख फॉलोअर्स हैं. जबकि यूट्यूब पर उसके चैनल Beerbiceps को 1 करोड़ से ज्यादा लोग सब्सक्राइब किए हुए हैं.
कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया?
रणवीर इलाहाबादिया चर्चित यूट्यूबर हैं. उन्हें भारत का सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब कंटेट अवॉर्ड और मोस्ट स्टाइलिश एंटरप्रेन्योर इन्फ्लुएंसर के लिए पीएम मोदी के हाथों अवॉर्ड मिल चुका है. रणवीर इलाहबादिया बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स, एस्ट्रोलॉजर समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े दिग्गज लोगों के साथ अपने पॉडकास्ट में इंटरव्यू लेते नजर आ चुके हैं. रणवीर 'बियर बाइसेप्स' नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर यूट्यूब और पॉडकास्ट से लगभग 35 लाख रुपये महीने की कमाई करते हैं.