मुकेश खन्ना पर क्यों भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, रामायण से जुड़े सवाल को लेकर क्या है विवाद? जानिए
मुकेश खन्ना पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- वैसे तो मुझे आपकी माफी की जरूरत नहीं है, लेकिन हां मैं चाहती हूं कि आप भी इसे भूल जाएं और एक ही बात को बार-बार उठाने का कोई फायदा नहीं है. इसे बंद करें ताकि मैं और मेरा परिवार किसी और खबरों का हिस्सा ना बने.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

सोनाक्षी ने कहा- मैं भूल गई थी, लेकिन आप भी राम के सिखाए पाठ को भूल गए

भगवान राम कैकेयी, मंथरा को माफ कर सकते हैं तो आप भी छोटी सी बात छोड़ सकते हैं
शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना के उस बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लंबे नोट के जरिये मुकेश खन्ना को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी परवरिश पर कोई सवाल उठाने से पहले याद रखें की उसी परवरिश की वजह से ही आज मैंने आपको सम्मान से जवाब दिया है. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मुकेश खन्ना पर हमला बोला है.
आगे सोनाक्षी ने लिखा, ‘मुकेश खन्ना सर जी, मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा था, जिसमें रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाने पर आपने मेरे पिता के संस्कारों पर सवाल खड़े कर दिये. तो सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट (KBC शो) पर दो महिलाएं बैठी थीं और दोनों ही उस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. लेकिन आपने सिर्फ मेरा ही नाम लिया.’
सोनाक्षी ने लिखा, ‘हां, शायद उस दिन मुझसे थोड़ी भूल हो गई, जोकि आमतौर पर एक इंसान से हो जाती है. मुझे उस समय याद नहीं आया था कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी. लेकिन इतना स्पष्ट है कि आप भगवान राम द्वारा सिखाए गए माफ करने और भूलने के कुछ पाठ भी भूल गए हैं. अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, अगर वे कैकेयी को भी माफ कर सकते हैं। अगर वे महान युद्ध के बाद रावण को भी माफ कर सकते हैं तो आप यकीनन इसकी तुलना में इतनी छोटी सी बात को छोड़ सकते हैं.'
वैसे तो मुझे आपकी माफी की जरूरत नहीं है, लेकिन हां मैं चाहती हूं कि आप भी इसे भूल जाएं और एक ही बात को बार-बार उठाने का कोई फायदा नहीं है. इसे बंद करें ताकि मैं और मेरा परिवार किसी और खबरों का हिस्सा ना बने.’
यह भी पढ़ें...

मुकेश खन्ना को दिलाई इस बात की याद
सोनाक्षी ने आगे लिखा, ‘आखिरी बात अगर अगली बार आप मेरे पिता या फिर उनकी द्वारा दी गई परवरिश के बारे में कुछ कहें तो याद रखिये कि आज उसी परवरिश की वजह से मैंने आपको रिस्पेक्ट से जवाब दिया है.’
मुकेश खन्ना ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में कहा था कि उन्हें लगता है कि आजकल के बच्चों को काफी गाइडेंस की जरूरत है. नई पीढ़ी के बच्चे भटक रहे हैं. गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड के साथ घूमते रहते हैं. आज के बच्चे इंटरनेट के कारण भटक रहे हैं. उन्हें अपने दादा-दादी के नाम भी याद नहीं रहते. एक लड़की को तो ये भी नहीं पता था कि भगवान हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे. जबकि वो लड़की शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं.
अल्लू अर्जुन अरेस्ट तो फूफा पवन कल्याण क्यों होने लगे वायरल?
शत्रुघ्न सिन्हा पर भड़के मुकेश खन्ना
सिद्धार्थ कन्नन ने उन्हें टोकते हुए पूछा कि क्या वह सोनाक्षी सिन्हा के बारे में बात कर रहे हैं। जिस पर मुकेश खन्ना ने कहा- हां, मैं सोनाक्षी की ही बात कर रहा हूं. उसके इस अधूरे ज्ञान के लिए उसके पिता शत्रुघ्न सिन्हा जिम्मेदार हैं. उसके भाइयों का नाम लव और कुश हैं, और घर का नाम रामायण है, फिर भी उसको रामायण का ज्ञान नहीं है. मुकेश खन्ना ने आगे कहा- उस समय लोग इस बात से काफी नाराज थे कि सोनाक्षी को इतना भी नहीं पता था, लेकिन मैं कहूंगा कि यह उसकी गलती नहीं है, उसके पिता की गलती है.
उन्होंने अपने बच्चों को यह क्यों नहीं सिखाया? वे इतने मॉडर्न क्यों हो गए? अगर मैं आज शक्तिमान होता, तो मैं बच्चों को बैठाकर उन्हें भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में सिखाता.
ये भी पढ़ें: Raj Kapoor 100 Birth Anniversary: रणबीर कपूर के सामने हाथ क्यों जोड़ने लगे जीजा सैफ? बहस का VIDEO वायरल