Asia Cup 2025: पाकिस्तानी टीम के ड्रामा की वजह से अब 8 नहीं रात 9 बजे शुरू होगा UAE और पाकिस्तान के बीच मैच

न्यूज तक डेस्क

Asia Cup 2025: एशिया कप में पाकिस्तान और यूएई का मुकाबला सस्पेंस में फंस गया था. पाक टीम के देर से स्टेडियम पहुंचने की वजह से मैच अब तय समय से एक घंटे बाद शुरू होगा.

ADVERTISEMENT

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025
social share
google news

Asia Cup 20ृ25: एशिया कप में आज पाकिस्तान और UAE के मैच शुरू होने से पहले जबरदस्त ड्रामा हुआ. दुबई में खेले जाने वाले इस मैच में ड्रामे का कारण पाकिस्तान था. मैच शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तानी टीम के होटल से स्टेडियम नहीं पहुंची. इससे मैच के रद्द होने की अटकलें तेज हो गईं.  कुछ देर बाद PCB ने जानकारी देते हुए बताया कि मैच एक घंटे की देरी से यानी रात 9 बजे से शुरू होगा. हालांकि इस बीच पाकिस्तान को झटका देते हुए आईसीसी ने उसकी मैच से रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग को खारिज कर दिया गया है. 

क्या है विवाद की वजह क्या है?

आपको बता दें कि ये  पूरा विवाद रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए  मैच के बाद शुरू से हुआ.  इस मैच के दौरान  भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था.  इसके लिए पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया था. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC से पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. लेकिन ICC ने उनकी इस मांग को  ठुकरा दिया. इसके अलावा PCB ने ICC के सामने दो और मांगें रखीं:

  • रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट माफ़ी मांगें
  • भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर पेनल्टी लगाई जाए

मैच से पहले का ड्रामा

वहीं आज पाकिस्तान और UAE के मैच से पहले पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि पाक की टीम ने मैदान पर जाने से इनकार कर दिया है. इस बीच खबर आई की पाकिस्तानी टीम की बस होटल के बाहर टीम का इंतजार करती रही.वही UAE की टीम पहले ही स्टेडियम पहुंच चुकी थी. ऐसे ये कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान मैच नहीं खेलेगा. लेकिन PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी की पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा और नजम सेठी से हुई बातचीत के बाद पाकिस्तान के रुख में बदलाव आया और वो मैच खेलने के लिए तैयार हुआ.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें : एशिया कप में विवाद: हाथ नहीं मिलाने पर भड़का पाकिस्तान, PCB ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने कर दी मांग

    follow on google news