खुद को पुलिसवाला बताकर रात 1 बजे रोडवेज से यात्री को नीचे उतारा, 1 करोड़ लूटकर हुए फरार हुए बदमाश, मामला खुला!

NewsTak

हरियाणा के पलवल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पांच बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक यात्री से 1 करोड़ रुपए लूट लिए. यह घटना नेशनल हाईवे पर हुई. बदमाशों ने बस में सवार एक यात्री को नशा तस्कर बताकर बस से उतार लिया था.

ADVERTISEMENT

Palwal robbery
Palwal robbery
social share
google news

हरियाणा के पलवल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पांच बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक यात्री से 1 करोड़ रुपए लूट लिए. यह घटना नेशनल हाईवे पर हुई. बदमाशों ने बस में सवार एक यात्री को नशा तस्कर बताकर बस से उतार लिया था. जिसके बाद उसके साथ लूटपाट कर भाग गए थे.  

क्या है पूरा मामला?

इस घटना को लेकर राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले रामेश्वर शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वह पिछले 25 साल से गुवाहाटी में सुरेश कुमार अग्रवाल के लिए काम करते हैं. सुरेश अग्रवाल ने वृंदावन में अपनी एक जमीन बेची थी, इसके चलते उसकी एवज में उन्हें एक करोड़ रुपए कैश लेना था. वृंदावन में जमीन के खरीदार कपिल उपाध्याय ने उन्हें एक करोड़ रुपए कैश दो बैंकों में दिया था और रुपए ले जाने में कोई असुविधा न हो इसके चलते उन्होंने कैलाश अग्रवाल नाम के एक शख्स से उन्हें स्कूटी से नेशनल हाईवे स्थित छटीकरा मोड़ पर ड्रॉप करवा दिया था, जहां से उन्हें राजस्थान रोडवेज की बस में बिठा दिया गया था.

यह भी पढ़ें...

शिकायत के मुताबिक उन्हें गुवाहाटी के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी. इसलिए वह रात को ही बस से दिल्ली के लिए निकले थे. जब बस पलवल में ही बगुला गांव के पास पहुंची तो वहां नेशनल हाईवे पर काम चलने के कारण बस सर्विस लेन पर पहुंची और वहां उसकी स्पीड बेहद कम हो गई. 

बस में हुई वारदात

इसी दौरान, पांच लोग बस में चढ़े और खुद को पुलिसकर्मी बताया. उन्होंने रामेश्वर को निशाना बनाया और कहा कि वह एक नशा तस्कर है. आरोपियों ने उनके बैग की तलाशी ली और गांजा होने का आरोप लगाया. उन्होंने रामेश्वर से रुपयों से भरे दो बैग और कपड़ों वाला एक तीसरा बैग छीन लिया.

इसके बाद, बदमाशों ने रामेश्वर को बस से उतार लिया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ मारपीट की. मारपीट के बाद आरोपी उन्हें वहाँ छोड़कर फरार हो गए.

पुलिस ने की कार्रवाई

जैसे-तैसे रामेश्वर पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने इस मामले में केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन उन्होंने शिकायतकर्ता रामेश्वर शर्मा को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. पलवल पुलिस के पीआरओ संजय कादियान ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मथुरा के रहने वाले 3 आरोपियों को पलवल के हुडा सेक्टर-2 से गिरफ्तार किया है. इनमें रामकिशन, दिनेश और रवि से पूछताछ कर रही है और बाकि फरार 2 अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. 

    follow on google news