मारपीट, धोखाधड़ी और पैसों का हेरफेर – स्वीटी बूरा ने पति को लेकर किए कई चौंकाने वाले खुलासे!

राहुल यादव

इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने पति दीपक हुड्डा पर मारपीट और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा, मुझे दीपक से तलाक चाहिए. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने और भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

भारतीय इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. हिसार में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में स्वीटी ने खुलासा किया कि दीपक हुड्डा ने उनके और उनके परिवार पर गलत तरीके से पैसे हड़पने के आरोप लगाए हैं, जबकि सच्चाई कुछ और है.

स्वीटी बूरा ने कहा, "दीपक हुड्डा आर्थिक रूप से कमजोर था, उसके घर में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं थीं, फिर भी मैंने उससे शादी की. अगर मुझे पैसे का लालच होता, तो क्या मैं उसका हाथ पकड़ती?" उन्होंने दावा किया कि शादी के महज चार दिन पहले से ही दीपक ने दहेज में पैसे और गाड़ी की मांग करनी शुरू कर दी थी.

शादी के बाद मेरे साथ हुई मारपीट

स्वीटी ने बताया कि शादी के बाद से ही दीपक हुड्डा उनके साथ मारपीट करता था. उन्होंने कहा, "एक दिन तो उसने मेरा गला तक दबाने की कोशिश की. मैं इतनी प्रताड़ना झेल चुकी हूं कि आत्महत्या करने का प्रयास भी कर चुकी हूं".

यह भी पढ़ें...

धोखाधड़ी और पैसों के हेरफेर का आरोप

स्वीटी बूरा ने बताया कि दीपक ने कई बार इनकम टैक्स बचाने के बहाने उनके और उनके परिवार के खातों में पैसे डलवाए और फिर निकाल लिए. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास सभी ट्रांजेक्शनों की डिटेल मौजूद है. स्वीटी ने आरोप लगाया कि जिस प्लॉट को लेकर उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं, उस पर खुद दीपक हुड्डा ने एचडीएफसी बैंक से 80 लाख रुपये का लोन लिया हुआ है. उन्होंने कहा, "दीपक ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के खातों में भी पैसे ट्रांसफर करवाए थे."

मैं सिर्फ तलाक चाहती हूं-स्वीटी

स्वीटी ने मांग की कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिले. उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ तलाक चाहिए, दीपक हुड्डा से किसी भी तरह के पैसे की कोई मांग नहीं है. स्वीटी बूरा ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हिसार एसपी से न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने आगे कहा, अगर मेरी मौत होती है, तो उसके लिए दीपक हुड्डा और हिसार एसपी जिम्मेदार होंगे.

सीएम से भी कर चुकी हैं मुलाकात

स्वीटी बूरा ने बताया कि वह इस मामले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मिल चुकी हैं, लेकिन अब तक उनकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि रोहतक और हिसार के कुछ बड़े अधिकारी दीपक हुड्डा के पक्ष में दबाव बना रहे हैं.

यहां देखें वीडियो:

ये भी पढ़िए: होली पर घर जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुई बहस, फिर जो हुआ उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

    follow on google news
    follow on whatsapp