कौन हैं ACP दिनेश कुमार? जिन्होंने बहादुरगढ़ में अतिक्रमण हटाने के लिए सब्जीवालों की दुकानों पर चलवाया बुलडोजर

Bahadurgarh ACP Dinesh Kumar: हरियाणा के बहादुरगढ़ में सड़क किनारे सब्जी बेच रहे विक्रेताओं पर पुलिस की बुलडोजर कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एसीपी दिनेश कुमार खुद जेसीबी से टोकरियां हटवाते नजर आए. मामला बढ़ने पर DGP ओपी सिंह और DCP ने दी सफाई.

Bahadurgarh ACP Dinesh Kumar
Bahadurgarh ACP Dinesh Kumar
social share
google news

Bahadurgarh ACP Dinesh Kumar: हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर से पुलिस के अतिक्रमण हटाने का एक वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. वीडियो में बहादुरगढ़ के ACP दिनेश कुमार जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर सब्जियां बेच रहे विक्रेताओं की टोकरियां हटवाते हुए नजर आ रहे हैं. अब उनकी इस कार्रवाई के बाद से हरियाणा पुलिस की कड़ी आलोचना की जा रही है.  अब मामले में हरियाणा के पुलिस DGP ओपी सिंह सफाई दी है.

क्या है मामला?

बताया जा रहा कि ये पूरा मामला बहादुरगढ़ के पटेल नगर इलाके का है. इस इलाके में शाम के समय सब्जी विक्रेता सड़क पर बैठकर अपनी सब्जियां बेचते हैं. इसके कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की गंभीर स्थिति बन जाती है. इसी जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए एसीपी दिनेश कुमार अतिक्रमण हटावा रहे थे. इस दौरान वे JCB की मदद से सड़क पर सब्जी वालों की टोकरियां हटवाते दिखे. अब उनकी इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
 


वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सब्जी विक्रेता जेसीबी मशीन के सामने अपनी सब्जियों को जल्दबाजी में उठाते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो में एसीपी दिनेश कुमार एक महिला सब्जी विक्रेता को फटकार लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं.अब इस वीडियो के सामने आने के बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं ACP दिनेश कुमार?

जानकारी के अनुसार ACP दिनेश कुमार एक इंटरनेशनल लेवल के मुक्केबाज हैं और खेल कोटे से पुलिस में भर्ती हुए हैं. उन्होंने मुक्केबाजी में देश के लिए कई मेडल जीते हैं. वर्तमान में वे बहादुरगढ़ में ACP के पद पर तैनात हैं और उन्हें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.अक्सर दिनेश कुमार सड़कों पर जाम खुलवाते देखे जाते हैं.

DGP और DCP ने दी सफाई

मामले के तूल पकड़ने के बाद अब इस पुलिस के अधिकारियों की सफाई भी सामने आई है. बहादुरगढ़ के DCP मयंक मिश्रा ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर इस कार्रवाई पर अपना पक्ष रखा है. वहीं, DGP ओपी सिंह ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है. उन्होंने कहा  कि डीसीपी बहादुरगढ़ और सीपी झज्जर से इस मामले पर बात की है. 

DGP ने ओपी सिंह ने कहा कि ''बहादुरगढ़ में सब्जी विक्रेताओं को सड़क से हटाने की कार्रवाई के बारे में मैंने डीसीपी बहादुरगढ़ और सीपी झज्जर से बात की है. एसीपी दिनेश इंटरनेशनल बॉक्सर हैं और खेल कोटे से पुलिस में भर्ती हुए हैं. उनका काम सड़क को अतिक्रमण से मुक्त रखना था. जो सामने आया, उसी से अतिक्रमण हटाने लगे. जब सब्जी की रेहड़ी पर बुलडोजर चला, तो विवाद तो बनना ही था. मैंने सीपी को निर्देश दिया है कि फील्ड अधिकारियों को कैमरे से भरे माहौल में सावधानी से काम करने की ट्रेनिंग दी जाए.'

इसके साथ ही DGP ने ओपी सिंह ने शायराना अंदाज में लिखा: ''पुलिस का काम ही कुछ ऐसा है- मुख्तसर-सी जिंदगी के अजीब से अफसाने हैं, यहां तीर भी चलाने हैं और परिंदे भी बचाने हैं!''

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम की शिवांगी ने शादी से मना किया तो प्रेमी विपिन ने कट्टा निकालकर गोली चला दी, लेकिन उसके बाद खुद बुरा फंसा!

    follow on google news