गुरुग्राम में थार सवार की शर्मनाक हरकत, डोर ओपन करके चलती गाड़ी में करने लगा पेशाब, Video वायरल

गुरुग्राम में चलती थार से युवक की शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि थार साइबर सिटी के सदर बाजार से शिवमूर्ति की ओर जा रही थी, तभी युवक ने खिड़की खोलकर सड़क पर पेशाब करने लगा.

A Thar rider in Gurugram committed a shameful act, opened the door and started urinating in a moving vehicle, video goes viral
चलती थार से बीच सड़क पर युवक करने लगा शम
social share
google news

गुरुग्राम की सड़कों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो एक ब्लैक कलर की 'थार' कार की है. आए दिन थार सवारों का स्टंट, एक्सीडेंट और उटपटांग हरकत के वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसी बीच इस वीडियो में थार सवार युवक की शर्मनाक हरकत पर सोशल मीडिया में काफी चर्चा है.

बताया जा रहा है कि साइबर सिटी के सदर बाजार से शिवमूर्ति की ओर जा रही थी थार में ड्राइविंग सीट के बगल वाली सीट का दरवाजा खोलकर एक युवत एक पैर दरवाजे पर रखकर चलती गाड़ी से सड़क पर पेशाब करने लगा. पीछे से आ रही गाड़ियों में से किसी ने युवक की बेशर्म हरकत का वीडियो बना लिया. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गुरुग्राम की सड़कों पर खुलआम ऐसी हरकत पर लोग आक्रोशित हैं. वहीं थार का दरवाजा खोलकर गाड़ी चलाने से हादसा भी हो सकता है. ऐसी हरकतों से किसी राहगीर, बाइक सवार या दूसरे कार सवारों की जान खतरे में पड़ सकती है. 

यह भी पढ़ें...

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्थानीय लोग ऐसी हरकत के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि खबर लिखे जाने तक थार सवारों के खिलाफ किसी भी तरह के एक्शन की बात सामने नहीं आई है. 

यह भी पढ़ें: 

गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर THAR का भीषण एक्सीडेंट, 5 की मौत, गाड़ी के परखच्चे उड़े
 

    follow on google news